ETV Bharat / state

राजनीतिक चिंतन शिविर: केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा- समाज का एकजुट होना जरूरी - Rajput community brain storming session ajmer news

अजमेर जिले में स्थित किशनगढ़ में चल रहे श्री प्रताप फाउंडेशन द्वारा आहूत राजपूत समाज के दो दिवसीय राजनीतिक चिंतन शिविर का क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाबसर के सानिध्य में समापन हुआ. दो दिवसीय राजनीतिक चिंतन शिविर में गहन विचार विमर्श पश्चात कई निर्णय लिए गए.

राजनीतिक चिंतन शिविर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी पहुंचे
राजनीतिक चिंतन शिविर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी पहुंचे
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 9:53 AM IST

अजमेर. जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ की आरके कम्युनिटी सेंटर में श्री प्रताप फाउंडेशन की ओर से आहूत राजपूत समाज के दो दिवसीय राजनीतिक चिंतन शिविर का समापन हुआ. इसका समापन क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाबसर की मौजूदगी में हुआ. दो दिवसीय राजनीतिक चिंतन शिविर में प्रदेश भर के राजपूत समाज व राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने भाग लिया. समाज में राजनीतिक परिदृश्य को लेकर दो दिवसीय चिंतन शिविर में गहन विचार विमर्श किया गया.

चिंतन शिविर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी शिरकत की. उन्होंने समाज की एकजुटता पर विशेष जोर दिया. श्री क्षत्रिय युवक संघ के अनुसंघिक संगठन श्री प्रताप फाउंडेशन की ओर से राजपूत समाज का राजनीति में प्रतिनिधित्व बढ़ाने के मुद्दे पर विशेष चर्चा की गई. वही मालपुरा के टोरडी गांव में बिजलीकर्मी की मौत का मामला भी शिविर में गरमाया. ग्रामीणों के साथ न्याय की मांग कर रहे नरेन्द्र सिंह आमली से की गई मारपीट पर राजपूत समाज ने कड़ा विरोध जताते हुए अधिकारियों के निष्कासन मांग की.

चिंतन शिविर के सत्रों में समाज से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा एवं मंथन हुआ. वहीं आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों से पहले समाज में राजनीतिक जागरण के विषय पर विस्तृत रूपरेखा भी तैयार की गई. इसके लिए तहसील स्तर पर जिम्मेदारियां तय की गई तथा कार्य विभाजन भी किया गया. राजनीतिक जागरण के साथ साथ नई पीढ़ी को उज्ज्वल क्षत्रिय इतिहास से जोड़ने के लिए क्षेत्रवार महापुरुषों की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन करने का फ़ैसला लिया गया.

पढ़ें राजपूत समाज ने क्षत्राड़ियों को अर्पित किए श्रद्धा सुमन, बोले गजेंद्र सिंह-देश के विकास में भागीदार बने युवा

बैठक को श्री क्षत्रिय युवक संघ के प्रमुख लक्ष्मण सिंह बैन्याकाबास ने संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति का मुख्य उद्देश्य सर्व समाज की सेवा होना चाहिए. व्यक्ति को सभी कार्यों का निर्वाहन अपने सिद्धांतों पर अक्षुण्ण रखते हुए करना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्षत्रिय कुल में जन्मे व्यक्ति के लिए छात्रधर्म की पालना करते हुए राजनीति, समाज और देश की सेवा का जरिया होना चाहिए. चिंतन शिविर के समापन सत्र को श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाबसर ने भी संबोधित किया.

रोलसाबसर ने श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तन सिंह की जन्मशती पर होने वाले भव्य आयोजन में सभी को आमंत्रित किया. रोलसाबसर ने कहा कि बीते हजार साल के संघर्षों के बाद अब समाज का अच्छा समय आने वाला हैं. उन्होंने जीवन में राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक प्रगति के साथ साथ आध्यात्मिक प्रगति की महत्ता पर भी बल दिया. इस दौरान फाउंडेशन के रेवंत सिंह, प्रेम सिंह, सुरेंद्र सिंह, भंवर सिंह बाजाकुंडी सभापति दिनेश सिंह राठौड़ प्रताप सिंह गोपाल सिंह शेखावत पार्षद सुरेन्द्र सिंह हिम्मत सिंह मौजूद रहे.

अजमेर. जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ की आरके कम्युनिटी सेंटर में श्री प्रताप फाउंडेशन की ओर से आहूत राजपूत समाज के दो दिवसीय राजनीतिक चिंतन शिविर का समापन हुआ. इसका समापन क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाबसर की मौजूदगी में हुआ. दो दिवसीय राजनीतिक चिंतन शिविर में प्रदेश भर के राजपूत समाज व राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने भाग लिया. समाज में राजनीतिक परिदृश्य को लेकर दो दिवसीय चिंतन शिविर में गहन विचार विमर्श किया गया.

चिंतन शिविर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी शिरकत की. उन्होंने समाज की एकजुटता पर विशेष जोर दिया. श्री क्षत्रिय युवक संघ के अनुसंघिक संगठन श्री प्रताप फाउंडेशन की ओर से राजपूत समाज का राजनीति में प्रतिनिधित्व बढ़ाने के मुद्दे पर विशेष चर्चा की गई. वही मालपुरा के टोरडी गांव में बिजलीकर्मी की मौत का मामला भी शिविर में गरमाया. ग्रामीणों के साथ न्याय की मांग कर रहे नरेन्द्र सिंह आमली से की गई मारपीट पर राजपूत समाज ने कड़ा विरोध जताते हुए अधिकारियों के निष्कासन मांग की.

चिंतन शिविर के सत्रों में समाज से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा एवं मंथन हुआ. वहीं आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों से पहले समाज में राजनीतिक जागरण के विषय पर विस्तृत रूपरेखा भी तैयार की गई. इसके लिए तहसील स्तर पर जिम्मेदारियां तय की गई तथा कार्य विभाजन भी किया गया. राजनीतिक जागरण के साथ साथ नई पीढ़ी को उज्ज्वल क्षत्रिय इतिहास से जोड़ने के लिए क्षेत्रवार महापुरुषों की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन करने का फ़ैसला लिया गया.

पढ़ें राजपूत समाज ने क्षत्राड़ियों को अर्पित किए श्रद्धा सुमन, बोले गजेंद्र सिंह-देश के विकास में भागीदार बने युवा

बैठक को श्री क्षत्रिय युवक संघ के प्रमुख लक्ष्मण सिंह बैन्याकाबास ने संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति का मुख्य उद्देश्य सर्व समाज की सेवा होना चाहिए. व्यक्ति को सभी कार्यों का निर्वाहन अपने सिद्धांतों पर अक्षुण्ण रखते हुए करना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्षत्रिय कुल में जन्मे व्यक्ति के लिए छात्रधर्म की पालना करते हुए राजनीति, समाज और देश की सेवा का जरिया होना चाहिए. चिंतन शिविर के समापन सत्र को श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाबसर ने भी संबोधित किया.

रोलसाबसर ने श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तन सिंह की जन्मशती पर होने वाले भव्य आयोजन में सभी को आमंत्रित किया. रोलसाबसर ने कहा कि बीते हजार साल के संघर्षों के बाद अब समाज का अच्छा समय आने वाला हैं. उन्होंने जीवन में राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक प्रगति के साथ साथ आध्यात्मिक प्रगति की महत्ता पर भी बल दिया. इस दौरान फाउंडेशन के रेवंत सिंह, प्रेम सिंह, सुरेंद्र सिंह, भंवर सिंह बाजाकुंडी सभापति दिनेश सिंह राठौड़ प्रताप सिंह गोपाल सिंह शेखावत पार्षद सुरेन्द्र सिंह हिम्मत सिंह मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.