नागौर. प्रदेश के तीनों डिस्कॉम की उधारी का गाफ़ वर्ष दर वर्ष चढ़ता जा रहा है. अजमेर जोधपुर और जयपुर डिस्कॉम के इस वर्ष फरवरी तक बिजली बिलों के कुल बकाया राशि 46 अरब 39 करोड के पार हो चुकी है. अकेले नागौर जिले में ही बकाया राशि का आंकड़ा 2 अरब 29 करोड से भी ज्यादा है.
वहीं दूसरी और जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव का कहना है कि बकाया वसूली के बढ़ते आकडे को देखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारी बैठक समय पर वसूली के निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने कहा कि नागौर जिले में एक है जहां पर सबसे ज्यादा बकाया है अब लोकसभा चुनाव के बाद निरंतर प्रयास वसूली को लेकर करेंगे ताकि जिले में छिज्जत का आंकड़ा कम हो सके.
मौजूदा समय में प्रदेश के 16 लाख 76 हजार उपभोक्ताओं का विद्युत बिल बकाया है. विद्युत विभाग में कुल बकाया बिल 46 अरब 39 करोड 33 लाख 55 हजार है. वहीं अजमेर डिस्कॉम के उपभोक्ता 3 लाख 35 हजार 328 हैं. यहां करीब 8 अरब 47 करोड 30 लाख 16 हजार रुपए विद्युत बिल बकाया है.