अजमेर. जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ में ट्रकों में गोवंश भरकर तस्करी के लिए ले जाने के शक में बेकाबू भीड़ ने गुरुवार देर ट्रक चालकों की जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना के बाद मौके पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे सीओ सिटी मनीष शर्मा ने उक्त मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, जख्मी ट्रक चालकों को राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. गांधीनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें - गौ तस्करी के शक में रहीम को लोगों ने जमकर पीटा, मुकदमा दर्ज
बताया जा रहा है कि नागौर के भकरी पशु मेले से चालक गोवंश को ट्रक में भरकर यूपी जा रहे थे, तभी गुरुवार रात को तीन ट्रकों को गौरक्षकों ने मकराना चौराहे पर रुकवाया. इस बीच मौके पर एकत्रित भीड़ ने ट्रक चालकों की पिटाई शुरू कर दी. साथ ही ट्रक में जमकर तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि भकरी पशु मेले से गोवंश को ले जा रहे ट्रक चालकों के पास पर्चियां भी थी, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने उनकी एक न सुनी और पर्ची फाड़कर ट्रक चालकों की पिटाई करने लगे.
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी मनीष शर्मा मय पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल में भर्ती कराया. इधर, मामला बिगड़ता देख पुलिस ने नागौर कंट्रोल रूम से बात कर फिर से परमिशन पर्ची मंगवाई. वहीं, दो ट्रकों को मदनेश गौशाला में खाली कराया गया. जबकि अन्य दो ट्रकों को रवाना कर दिया गया. घटना में 6 लोग घायल हो गए. जिसमें से एक चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
बता दें कि इन सब के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शुक्रवार यानी आज महंगाई राहत शिविर के निरीक्षण के लिए अजमेर आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने इस घटना के बाद प्रभावित इलाकों में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी है, ताकि आगे कोई अप्रिय घटना न घटे और शांति बनी रहे.