ETV Bharat / state

अजमेरः परिवहन विभाग की कार्रवाई, 5 ओवरलोड बजरी से भरे डम्पर जब्त - ajmer news

अजमेर के किशनगढ़ में परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच बजरी के डंपरों को जब्त किया है. जब्त डम्पर परिवहन विभाग में खड़े है. वहीं विभाग के इस कार्रवाई के दरमियां एक बजरी डंपर ने भागने की कोशिश की. जिसके बाद विभाग ने उसे पकड़ लिया.

overload gravel-filled dumper, ओवरलोड बजरी से भरे डम्पर जब्त
परिवहन विभाग की कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 11:05 PM IST

किशनगढ़ (अजमेर). क्षेत्र में बुधवार को परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए पांच बजरी के डंपरों को जब्त किया है. जब्त किए गए डंपरों में ई वे बिल में दर्शाए अंकित मात्रा से ज्यादा बजरी परिवहन की जा रही थी. वहीं परिवहन विभाग के इस कार्रवाई के दरमियां एक बजरी डंपर ने भागने की कोशिश की. जिसके चलते दस्ते की सड़क पर खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा.

परिवहन विभाग की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग का दस्ता रोजाना की तरह गेगल टोल नाके पर खड़ा था और ओवरलोड वाहनों पर चालान काट रहा था. इसी दरमियान वहां से गुजर रहे 5 बजरी के डंपरों को रोकने का इशारा किया, तो 1 भागने की कोशिश करने लगा.

पढ़ेंः टल सकता है निगम चुनाव, कोरोना के कहर का हवाला देकर हाईकोर्ट में गई सरकार

इसके चलते वहां खड़ी परिवहन विभाग की गाड़ी को नुकसान पहुंचा. आखिरकार विभाग की टीम ने पीछा कर थोड़ी दूर जाकर उसको पकड़ लिया. मामले की जानकारी डीटीओ राधेश्याम शर्मा को दी गई. मौके पर पहुंच डीटीओ ने मामले की जानकारी ली और माइनिंग विभाग को इसकी सूचना दी. फिलहाल जब्त डम्पर परिवहन विभाग में खड़े है.

किशनगढ़ (अजमेर). क्षेत्र में बुधवार को परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए पांच बजरी के डंपरों को जब्त किया है. जब्त किए गए डंपरों में ई वे बिल में दर्शाए अंकित मात्रा से ज्यादा बजरी परिवहन की जा रही थी. वहीं परिवहन विभाग के इस कार्रवाई के दरमियां एक बजरी डंपर ने भागने की कोशिश की. जिसके चलते दस्ते की सड़क पर खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा.

परिवहन विभाग की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग का दस्ता रोजाना की तरह गेगल टोल नाके पर खड़ा था और ओवरलोड वाहनों पर चालान काट रहा था. इसी दरमियान वहां से गुजर रहे 5 बजरी के डंपरों को रोकने का इशारा किया, तो 1 भागने की कोशिश करने लगा.

पढ़ेंः टल सकता है निगम चुनाव, कोरोना के कहर का हवाला देकर हाईकोर्ट में गई सरकार

इसके चलते वहां खड़ी परिवहन विभाग की गाड़ी को नुकसान पहुंचा. आखिरकार विभाग की टीम ने पीछा कर थोड़ी दूर जाकर उसको पकड़ लिया. मामले की जानकारी डीटीओ राधेश्याम शर्मा को दी गई. मौके पर पहुंच डीटीओ ने मामले की जानकारी ली और माइनिंग विभाग को इसकी सूचना दी. फिलहाल जब्त डम्पर परिवहन विभाग में खड़े है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.