किशनगढ़ (अजमेर). क्षेत्र में बुधवार को परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए पांच बजरी के डंपरों को जब्त किया है. जब्त किए गए डंपरों में ई वे बिल में दर्शाए अंकित मात्रा से ज्यादा बजरी परिवहन की जा रही थी. वहीं परिवहन विभाग के इस कार्रवाई के दरमियां एक बजरी डंपर ने भागने की कोशिश की. जिसके चलते दस्ते की सड़क पर खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा.
जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग का दस्ता रोजाना की तरह गेगल टोल नाके पर खड़ा था और ओवरलोड वाहनों पर चालान काट रहा था. इसी दरमियान वहां से गुजर रहे 5 बजरी के डंपरों को रोकने का इशारा किया, तो 1 भागने की कोशिश करने लगा.
पढ़ेंः टल सकता है निगम चुनाव, कोरोना के कहर का हवाला देकर हाईकोर्ट में गई सरकार
इसके चलते वहां खड़ी परिवहन विभाग की गाड़ी को नुकसान पहुंचा. आखिरकार विभाग की टीम ने पीछा कर थोड़ी दूर जाकर उसको पकड़ लिया. मामले की जानकारी डीटीओ राधेश्याम शर्मा को दी गई. मौके पर पहुंच डीटीओ ने मामले की जानकारी ली और माइनिंग विभाग को इसकी सूचना दी. फिलहाल जब्त डम्पर परिवहन विभाग में खड़े है.