ETV Bharat / state

अजमेर दरगाह के पास यतीमखाने की 3 लड़कियां लापता

अजमेर में ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के पास स्थित यतीम खाने की तीन लड़कियां लापता हो गई हैं. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.

हेमराज सिंह, थानाधिकारी, दरगाह
author img

By

Published : May 5, 2019, 8:45 PM IST

अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के समीप स्थित यतीम खाने की तीन बच्चियों के लापता हो गई हैं. मामले में यतीम खाने के संचालक ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है.

अजमेर में यतीन खाने की 3 लड़कियां लापता

दरअसल, ख्वाजा की दरगार के पास यतीम खाना है. जहां रविवार सुबह शहर के इमामबाड़ा गई तीन लड़कियां जब वापस यतीम खाने में नहीं लौटीं. मामले में दरगाह कमानी गेट स्थित यतीमखाना कमेटी के सदस्य एडवोकेट अब्दुल रशीद ने थाने में मामला दर्ज कराया है. जिसमें कहा गया है कि यतीम खाना मोइनिया इस्लामिया की तीन लड़कियां 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली माहेनूर (17) , नाजिया (13) और कक्षा आठ की छात्रा नाजमीन शेख (12) लापता हो गईं हैं.

ये तीनों खादिम मोहल्ला इमाम बाड़ा स्थित ख्वाजा उस्मानिया स्कूल में पढ़ती हैं. पुलिस के मुताबिक तीनों बच्चियां इमामबाड़ा स्कूल गई थी. यतीम खाने के संचालक ने बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. फिलहाल गुमशुदा लड़कियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के समीप स्थित यतीम खाने की तीन बच्चियों के लापता हो गई हैं. मामले में यतीम खाने के संचालक ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है.

अजमेर में यतीन खाने की 3 लड़कियां लापता

दरअसल, ख्वाजा की दरगार के पास यतीम खाना है. जहां रविवार सुबह शहर के इमामबाड़ा गई तीन लड़कियां जब वापस यतीम खाने में नहीं लौटीं. मामले में दरगाह कमानी गेट स्थित यतीमखाना कमेटी के सदस्य एडवोकेट अब्दुल रशीद ने थाने में मामला दर्ज कराया है. जिसमें कहा गया है कि यतीम खाना मोइनिया इस्लामिया की तीन लड़कियां 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली माहेनूर (17) , नाजिया (13) और कक्षा आठ की छात्रा नाजमीन शेख (12) लापता हो गईं हैं.

ये तीनों खादिम मोहल्ला इमाम बाड़ा स्थित ख्वाजा उस्मानिया स्कूल में पढ़ती हैं. पुलिस के मुताबिक तीनों बच्चियां इमामबाड़ा स्कूल गई थी. यतीम खाने के संचालक ने बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. फिलहाल गुमशुदा लड़कियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

Intro:यह ख़बर एफटीपी के माध्यम से भेजी गई है

raj-ajm-3-missing-girl-1146


ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के समीप बने यतीम खाने से तीन बच्चियों के लापता होने का मामला सामने आया है 3 बच्चियां सुबह इमामबाड़ा स्कूल गई थी लेकिन वह वापस नहीं लौटी और बच्चियों की उम्र साढे 12 साल 13 साल और 17 साल के करीब है




Body:राजस्थान के अजमेर में स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह से सटे यतीम खाने से तीन नाबालिग लड़की अचानक लापता हो गई पुलिस के मुताबिक तीनों बच्चियां इमामबाड़ा स्कूल गई थी लेकिन वह वापस नहीं लौटी काफी खोजबीन के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो यतीम खाने के संचालक ने बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई है यह मामला है 5 मई का

दरगाह कमानी गेट स्थित यतीमखाना कमेटी के सदस्य एडवोकेट अब्दुल रशीद पुत्र अब्दुल हफीज ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि यतीम खाना मोइनिया इस्लामिया में रहने वाली तीन लड़कियां 9 वी कक्षा में पढ़ने वाली माहेनूर व नाजिया और कक्षा आठवीं की छात्रा नाजमीन शेख लापता हो गई तीनों ख़ादिम मोहल्ला इमाम बाड़ा स्तिथ ख्वाजा उस्मानिया स्कूल में पढ़ती थी





Conclusion:तलाश करने के बाद भी जब तीनों का कोई पता नहीं लगा तो रात में दरगाह थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई मामले में दरगाह थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है नाबालिग लड़कियों के लापता होने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन मेड़ता मच गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.