बिजयनगर (अजमेर). जिले के बिजयनगर में तीसरे चरण के पंचायत राज चुनाव में मसूदा पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान किया गया. मसूदा पंचायत समिति के 19 सीटों के लिए 49 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं, क्षेत्र की जिला परिषद की सीट पर भी मंगलवार को मतदान हो रहा है.
वहीं, 12 बजे तक 19.96 फीसदी मतदान मसूदा पंचायत समिति में मतदान किया गया. जानकारी अनुसार पंचायत समिति मसूदा में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित हैं. ऐसे में भाजपा कांग्रेस दोनों दल पूरा दमखम दिखा रहे हैं.
बिजयनगर तहसील क्षेत्र के बरल शिखराणी पंचायत समिति के वार्ड 12 में शिखरानी सरपंच सुरेंद्र राठौड़ की धर्मपत्नी मीनू कंवर का कांग्रेस की मंजू देवी से मुकाबला हो रहा है. वहीं, पंचायत समिति सथाना वार्ड 13 से भाजपा के सुनील कुमार का मुकाबला कांग्रेस के सुवालाल से हो रहा है.
बिजयनगर तहसील के राजकीय विद्यालय बाड़ी बूथ पर अव्यवस्थाओं का आलम देखने को मिला. इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन पूरी तरह चुनाव को लेकर सतर्क है. इसके अलावा सभी व्यवस्थाएं सुचारू बनी रहें इसके लिए लगातार पुलिस व प्रशासन के उच्च अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
पंचायत चुनाव : बीकानेर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और विधायक गोविंद मेघवाल की प्रतिष्ठा दांव पर, वोटिंग जारी...
पंचायत राज चुनावों के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को बीकानेर जिले की खाजूवाला और पूगल पंचायत समिति में मतदान शुरू हुआ. खाजूवाला पंचायत समिति के 15 पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के लिए 44 उम्मीदवार मैदान में हैं. पूगल के 15 पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के लिए 42 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.