अजमेर. शहर में चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं. यहां पर चोर सूने पड़े मकानों को निशाना बना रहे हैं. शुक्रवार रात को भी अलवर गेट थाना क्षेत्र में नाका मदार टेम्पों स्टैंड के पास एक मकान को निशाना बना चोर सोने चांदी के जेवर और नगदी चुरा कर ले गए.
बता दें कि, मकान मालिक नरेंद्र मालानी शुक्रवार रात को अपने मकान में ताला लगाकर थोड़ी ही दूरी पर रह रहे अपने माता पिता के पास गया था. लेकिन वहां से जब वो वापस आया तो देखा की उसके मकान का ताला टूटा पड़ा है. जिसे देखकर उसके होश उड़ गए. उसके बाद जब वो घर में घुसा तो देखा की अंदर रखा सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है. साथ ही अलमारी में रखे सोने-चांदी के करीब एक लाख के जेवर और 16 हजार की नकदी गायब है.
ये भी पढ़ेंः Special: बीमारियों को ठीक करने का बेहतर इलाज फिजियोथेरेपी
विषम परिस्थियों में चोरी की घटना से परिवार दुखी है. लेकिन ये दुख तब और बढ़ गया जब पीड़ित नरेंद्र मालानी चोरी की वारदात की शिकायत लेकर अलवर गेट थाने पंहुचा. जहां पुलिस के कर्मचारियों ने शिकायत दर्ज करने की बजाय उसे पुलिस चौकी मदार भेज दिया. इसके लेकर नरेंद्र मालानी ने बताया कि, चोरों ने घर में रखी हर वस्तुओं को आराम से खंगाला और कीमती सामान समेट कर ले गए. हालांकि, पीड़ित नरेंद्र ने किसी पर भी शक नहीं जताया है. वहीं, पीड़ित ने मदार पुलिस चौकी को शिकायत दे दी है.