अजमेर. मार्बल सिटी किशनगढ़ में (marble city kishangarh) चोरों व बदमाशों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं. जिसकी बानगी शनिवार को देखने को मिली. शहर में चोरों ने एक साथ चोरी की चार घटनाओं को अंजाम (thieves active in marble city) दिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक चारों ने सबसे पहले पंसारी की दुकान को निशाना बनाया और दुकान के शटर का ताला तोड़ हजारों की नकदी व सामान लूट ले गए. इसके बाद मुख्य बाजार में लगे एक वाहन में रखे नोटों से भरे बैग को पार कर दिया.
वहीं, खरीदारी कर रही महिलाओं के पर्स से आभूषण व नकदी चोरी का मामला सामने आया तो देर शाम बदमाशों ने एक आयुर्वेदिक स्टोर का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने संबंधित क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जिसमें संदिग्ध युवक नजर आए. जिनकी तलाश में शुरू कर दी गई. बता दें कि ये सभी घटनाएं मदनंगज थाना क्षेत्र में घटी है.
पंसारी की दुकान से उड़ाई हजारों की नकदी: मुख्य बाजार स्थित हरकचंद कपूरचंद पंसारी की दुकान पर शुक्रवार की रात को चोरों ने धावा बोलते हुए तिजोरी में रखे हजारों रुपये की नकदी सहित किराने का सामान पार कर दिया. घटना की जानकारी शनिवार को हुई, जब दुकान मालिक दुकान खोलने पहुंचा. इसके बाद घटना की शिकायत मदनगंज थाना में दर्ज कराई गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है. दुकान के मुनीम बनवारी लाल ने बताया कि तिजोरी में रखे करीब 20 से 25 हजारों रुपये की नकदी सहित किराने का सामान बदमाश पार किया है.
दिनदहाड़े उड़ाई लाखों की नकदी: मुख्य बाजार स्थित कटला मार्केट में दुकान के बाहर खड़ी मारुति वैन में से बदमाशों ने लाखों रुपये की नकदी से भरे बैग को पार कर दिया. सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों को देखा गया. इसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है. जानकारी के अनुसार कपड़ा व्यवसायी ब्रजमोहन बाहेती कटला बाजार स्थित अपने कपड़े की दुकान पर पहुंचे तो उनका लड़का गाड़ी से सामान उतार रहा था. इसी दौरान बदमाश मारुति वैन में रखे बैग लेकर फरार हो गए.
महिला के पर्स से नकदी व आभूषण चोरी: तीसरी घटना ओसवाली मोहल्ला स्थित सब्जी मंडी से सामने आई, जहां खरीदारी करने आई एक महिला के थेले से पर्स चोरी हो गया. बदमाश ने थेले में कट लगाते हुए पर्स को पार कर दिया. दाधीच कॉलोनी निवासी भगवती देवी ने बताया कि वह अपनी बेटी व दोहिते के साथ ओसवाली मोहल्ले में खरीदारी करने आई थी. इस दौरान उनका पर्स चोरी हो गया. उन्होंने बताया कि पर्स में 5 से 7 हजार की नकदी के साथ ही चांदी की पायल भी थी.
आयुर्वेदिक स्टोर के टूटे मिले ताले: शाम होते होते सिटी रोड स्थित आयुर्वेदिक स्टोर के ताले टूटे मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई. बताया गया कि दुकान मालिक अपने परिवार के साथ दूसरे शहर गए थे. इसी दौरान चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. खैर, यहां से कितने की चोरी हुई फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है.
वहीं, पड़ोस में स्थित दुकानदारों ने बताया कि शाम को अचानक उनकी नजर आयुर्वेदिक स्टोर पर पड़ी तो शटर पर ताला नजर नहीं आया. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना दुकान के मालिक को दी.