अजमेर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार मुशायरा कॉलोनी निवासी बाबूलाल ने शिकायत की है कि वह बस स्टैंड स्थित एटीएम से रकम निकालने पहुंचा था. यहां पहले से ही 3 युवक एटीएम बूथ पर मौजूद थे.
काफी समय लगने के बाद उसने तीनों युवकों को बाहर निकलने को कहा इसके चलते दो युवक बाहर निकल गए. लेकिन तीसरा युवक भीतर ही खड़ा रहा बाबूलाल के अनुसार रकम निकालने की प्रक्रिया के दौरान आरोपी नंबर डालने पर नजदीक आ गया. उसके टोकने पर वह सॉरी बोलकर पीछे गया.
यह भी पढ़ें. अजमेर में जन्माष्टमी से पूर्व कृष्ण जन्मोत्सव की धूम
लेकिन दूसरे ही पल मशीन से एटीएम कार्ड निकाल लिया. पीड़ित ने जब पैसे निकासी के लिए कार्ड मांगा तो एटीएम कार्ड लौटा कर बूथ से निकल गया. युवक के जाने के 15 मिनट बाद ही मोबाइल पर मैसेज आने शुरू हो गए. उसके एटीएम कार्ड से कचहरी रोड स्थित पीएनबी के एटीएम से पहले 15 हजार और 10 हजार की निकासी की गई उसने तुरंत सिविल लाइन थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है.