ETV Bharat / state

ब्यावर में चोरों ने मकान को बनाया निशाना, सोने-चांदी के आभूषणों के साथ 20 हजार रुपए नगद लेकर फरार - चोरी के आरोप में बाल अपचारी निरुद्ध

ब्यावर में चोरों ने एक मकान के कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषणों और 20 हजार रुपए की नगदी चोरी कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामला दर्जकर जांच कर रही है. चाकसू के कादेड़ा के सरकारी स्कूल से कम्प्यूटर और अन्य उपकरण चोरी के आरोप में एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है.

theft incident in house, theft incident in chaksu
ब्यावर में चोरों ने मकान को बनाया निशाना
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 5:49 PM IST

ब्यावर (अजमेर). चोरों ने शुक्रवार को एक मकान के कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषणों और 20 हजार रुपए की नगदी चोरी कर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात के समय मकान मालिक अखबार वितरण करने के लिए शहर गया हुआ था. चोरी की वारदात की जानकारी मकान मालिक को वापस घर पहुंचने के बाद मिली. पीड़ित ने इस संदर्भ में सिटी थाना पुलिस को सूचना दी है. सूचना के बाद सिटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

यह भी पढ़ें- धौलपुर : दिनदहाड़े रेस्टोरेंट संचालक को नकाबपोश हमलावर ने मारी गोली...पुरानी रंजिश का मामला, वारदात CCTV में कैद

वहीं पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मसूदा रोड गढ़ी थोरियान हाउसिंग बोर्ड स्थित महासंघ नगर निवासी सुरेश कुमार भार्गव उर्फ राधे विगत कई वर्षाें से अखबार वितरण का कार्य करता है. अखबार वितरण कार्य के लिए सुरेश कुमार प्रतिदिन सुबह चार बजे के बाद अपने घर से निकल जाता है. नित्य दिनचर्या के अनुसार शुक्रवार को भी सुरेश चार बजे अपने घर से अखबार वितरण के लिए निकला था. बताया जा रहा है कि सुरेश के घर से निकलते ही चोरों ने उसके कमरे का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और अलमारी का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायजेब, सोने का मांदलिया और एक सोने की अंगूठी और शहर से गुरुवार को समाचार-पत्र का कलेक्शन किए गए करीब 20 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए.

चाकसू में चोरी के आरोप में बाल अपचारी निरुद्ध

चाकसू (जयपुर). पुलिस ने कादेड़ा के सरकारी स्कूल से कम्प्यूटर और अन्य उपकरण चोरी के आरोप में एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया है. थाना इलाके में सरकारी/सहकारी और गैर सरकारी संस्थानों में बढ़ रही चोरियों पर अंकुश लगाने के संबंध में चाकसू थानाधिकारी बलवीर सिंह कस्वा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है. वहीं चोरी की वारदात में शामिल बदमाश की तलाश की गई. चोरी की वारदात के बाद स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों का चेक किया गया. इसके बाद बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है.

ब्यावर (अजमेर). चोरों ने शुक्रवार को एक मकान के कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषणों और 20 हजार रुपए की नगदी चोरी कर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात के समय मकान मालिक अखबार वितरण करने के लिए शहर गया हुआ था. चोरी की वारदात की जानकारी मकान मालिक को वापस घर पहुंचने के बाद मिली. पीड़ित ने इस संदर्भ में सिटी थाना पुलिस को सूचना दी है. सूचना के बाद सिटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

यह भी पढ़ें- धौलपुर : दिनदहाड़े रेस्टोरेंट संचालक को नकाबपोश हमलावर ने मारी गोली...पुरानी रंजिश का मामला, वारदात CCTV में कैद

वहीं पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मसूदा रोड गढ़ी थोरियान हाउसिंग बोर्ड स्थित महासंघ नगर निवासी सुरेश कुमार भार्गव उर्फ राधे विगत कई वर्षाें से अखबार वितरण का कार्य करता है. अखबार वितरण कार्य के लिए सुरेश कुमार प्रतिदिन सुबह चार बजे के बाद अपने घर से निकल जाता है. नित्य दिनचर्या के अनुसार शुक्रवार को भी सुरेश चार बजे अपने घर से अखबार वितरण के लिए निकला था. बताया जा रहा है कि सुरेश के घर से निकलते ही चोरों ने उसके कमरे का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और अलमारी का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायजेब, सोने का मांदलिया और एक सोने की अंगूठी और शहर से गुरुवार को समाचार-पत्र का कलेक्शन किए गए करीब 20 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए.

चाकसू में चोरी के आरोप में बाल अपचारी निरुद्ध

चाकसू (जयपुर). पुलिस ने कादेड़ा के सरकारी स्कूल से कम्प्यूटर और अन्य उपकरण चोरी के आरोप में एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया है. थाना इलाके में सरकारी/सहकारी और गैर सरकारी संस्थानों में बढ़ रही चोरियों पर अंकुश लगाने के संबंध में चाकसू थानाधिकारी बलवीर सिंह कस्वा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है. वहीं चोरी की वारदात में शामिल बदमाश की तलाश की गई. चोरी की वारदात के बाद स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों का चेक किया गया. इसके बाद बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.