पुष्कर (अजमेर). जिला नगर पालिका चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुष्कर की देहात भाजपा की ओर से पत्रकार वार्ता आयोजित की गई. जिसमें पूर्व महिला बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, भाजपा देहात अध्यक्ष बीपी सारस्वत और पूर्व पालिका अध्यक्ष कमल पाठक की मौजूदगी में प्रादेशिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश की गई. इतना ही नहीं नगर पालिका जैसे स्थानीय चुनाव में भी सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीजेपी के निशाने पर रहे.
पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने चुनावो में अजमेर संभाग की तीनों निकाय में जीत का दावा तो किया पर बयान देते वक्त उनकी जबान फिसल गई. गुर्जर ने प्रदेश को भाजपा मुक्त करने का दावा भी ठोक दिया. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस पुष्कर ब्लॉक की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर, पीसीसी प्रभारी गंगा देवी, और पूर्व पालिका अध्यक्ष मंजू कुड़िया की मौजूदगी में वर्तमान पालिका बोर्ड पर निशाना साधा गया. कांग्रेस की प्रेस वार्ता में स्थानीय मुद्दों पर फोकस रखा गया. इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर एक संकल्प पत्र भी जारी किया गया.
पढ़ें- रेजिडेंट डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांध जताया विरोध, कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी
प्रेस वार्ता के दौरान पीसीसी प्रभारी गंगा देवी ने सत्ता की सनक का अहसास मौजूद लोगों को करवा दिया. गंगा देवी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है यदि पुष्कर में कांग्रेस का बोर्ड बनता है तो ही विकास हो पायेगा अन्यथा स्थिति जस की तस रहेगी. फिलहाल चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी घर घर मतदातों की देवरी धोक रहे है. गौरतलब है कि आगामी 16 नवम्बर को आयोजित होने वाले पालिका चुनाव हेतु 25 वार्डो 14873 पुष्कर नगर पालिका क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. पुष्कर नगर पालिका के चुनावी रण में भाजपा के 25, कांग्रेस के 25, और 23 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं.