ETV Bharat / state

नसीराबाद छावनी परिषद चुनावः मौजूदा उपाध्यक्ष योगेश सोनी क्या पुनः पहनेंगे ताज या होगा कोई और सरताज! - Tenure extended by 6 months

नसीराबाद छावनी परिषद के निर्वाचित पार्षदों का 6 महीने तक कार्यकाल बढ़ाया गया है. बता दें कि 20 मार्च को बोर्ड उपाध्यक्ष पद पर चुनाव होगा . जिसपर असमंजस बना हुआ है.

नसीराबाद न्यूज, राजस्थान न्यूज, कार्यकाल 6 महीने बढ़ाया गया, अजमेर न्यूज
नसीराबाद में निर्वाचित पार्षदों का 6 महीने तक कार्यकाल बढ़ाया गया
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 4:50 PM IST

नसीराबाद (अजमेर) . केन्द्र सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन स्थानीय निकाय छावनी परिषद बोर्ड में नागरिक क्षेत्र के वार्ड पार्षदों का कार्यकाल 5 वर्ष पूर्ण होने पर समाप्त हो गया है. लेकि रक्षा मंत्रालय ने नागरिक क्षेत्र के आठ वार्डों के पार्षदों का कार्यकाल आगामी 6 माह तक के लिये बढ़ा दिया है. जबकि आगामी 20 मार्च को छावनी बोर्ड सिविल एरिया कमेटी के चेयरमेन को लेकर चुनाव होने हैं.

नसीराबाद में निर्वाचित पार्षदों का 6 महीने तक कार्यकाल बढ़ाया गया
बता दें कि उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचन के लिए 20 मार्च को परिषद सभागार में प्रात 11 बजे बोर्ड की विशेष बैठक आयोजित होगी. वहीं गत 10 जनवरी 2015 को चुनाव के बाद 10 फरवरी 2015 को बोर्ड का गठन हुआ था औरा 5 वर्ष पूर्ण होने के बाद 10 फरवरी को सभी निर्वाचित पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हो गया. गत 23 मार्च 2015 को वार्ड संख्या 1 के पार्षद योगेश सोनी की उपाध्यक्ष पद पर ताजपोशी हुई थी. अब 20 मार्च 2020 को आयोजित विशेष बैठक में फिर से पार्षद दल उपाध्यक्ष पद पर अपना प्रतिनिधि चुन ताजपोशी करेंगे .केन्द्र सरकार के रक्षा मंत्रालय की ओर से गत 5 फरवरी को पत्र जारी कर देश में स्थित 62 छावनी परिषदों में से नसीराबाद सहित 55 छावनी परिषदों में आसीन निर्वाचित पार्षदों का कार्यकाल आगामी 6 माह तक बढ़ाए जाने के आदेश जारी कर दिए. साथ ही पत्र में बताया गया कि प्रशासनिक कारणों से चुनाव आगामी 6 माह पश्चात होंगे .उल्लेखनीय है कि नसीराबाद छावनी परिषद बोर्ड में 7 सेना के मनोनीत सदस्य और 1 एक जिलाधीश द्वारा नामित अधिकारी मनोनीत होते है और आठ वार्डों के निर्वाचित पार्षद होते हैं. सेना के स्टेशन कमांडर बोर्ड अध्यक्ष पद पर आसीन होते हैं और 8 निर्वाचित पार्षदों में से पार्षद दल उपाध्यक्ष पद पर मतदान के माध्यम से तय करते हे .वहीं 20 मार्च को सिविल एरिया कमेटी चेयरमैन चुनाव को लेकर भाजपा पार्षद दल में भी गहमा गहमी का माहोल है. जिसमें वार्ड संख्या 2 के भाजपा पार्षद रोहिताश शर्मा और वार्ड संख्या 3 के भाजपा पार्षद अनिरुद्ध खंडेलवाल का नाम सामने आ रहा है.बताया जा रहा है कि उपरोक्त 2 पार्षदों ने उक्त पद पर आसीन होने के लिये जिला और प्रदेश स्तर पर दावेदारी जताते हुए सम्पर्क साधने में जुट गये हैं. ईटीवी भारत को भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट महेश मेहरा ने उपाध्यक्ष पद पर परिवर्तन किये जाने की संभावना जताते हुए शर्मा और खंडेलवाल के नामों की पुष्टि की. साथ ही बताया कि प्रदेश नेतृत्व ही तय करेगा की मौजूदा योगेश सोनी ही पदासीन रहेंगे या परिवर्तन होगा.हांलाकि मौजूदा बोर्ड में वार्ड संख्या 1 के पार्षद योगेश सोनी छावनी बोर्ड सिविल एरिया कमेटी चेयरमैन पद पर आसीन हैं. जिनका कार्यकाल कस्बे वासियों की ओर से संतोष जनक रहने के बावजूद भी भाजपा पार्षदों द्वारा उनको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इसमें दिलचस्प पहलू यह है कि यदि भाजपा आगामी समय के लिये यदि कोई परिवर्तन करती है तो अनुशासित कही जाने वाली भाजपा की फुट उजागर होगी .

बता दें कि 5 वर्ष पूर्व सम्पन्न छावनी परिषद चुनाव में वार्ड संख्या 1 से भाजपा के योगेश सोनी, वार्ड संख्या 2 से भाजपा के रोहिताश शर्मा, वार्ड संख्या 3 से भाजपा के अनिरुद्ध खंडेलवाल, वार्ड संख्या 4 से कांग्रेस के अजय बोहरा, वार्ड संख्या 5 से भाजपा समर्थित निर्दलीय तरन्नुम अख्तर, वार्ड संख्या 6 से भाजपा की अनीता मेहरा, वार्ड संख्या 7 से कांग्रेस की सीमा बोयत व वार्ड संख्या 8 से कांग्रेस के श्रवण लाल सुकरिया निर्वाचित हुए थे.

पढ़ें : जोधपुर एयरपोर्ट पर अमेरिका से आई महिला में दिखे कोरोना के लक्षण, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

वहीं विगत 3 माह पूर्व वार्ड संख्या 7 की कांग्रेस पार्षद सीमा बोयत का निधन हो जाने से सीट रिक्त हो गई. जिसपर बोर्ड में भाजपा के 4 पार्षद, 1 भाजपा समर्थित निर्देलीय पार्षद और कांग्रेस के पास अब 2 ही पार्षद काबिज हैं और बहुमत भाजपा के पास होने के कारण भाजपा अब फिर से सोनी को ही काबिज रखेगी या परिवर्तन करेगी यह देखने वाली बात होगी. अब 20 मार्च को आयोजित विशेष बोर्ड बैठक के पश्चात ही तस्वीर साफ होगी की उपाध्यक्ष पद पर फिर से योगेश सोनी ही ताज पहनेंगे या फिर पार्षद दल उपाध्यक्ष पद पर अन्य की ताजपोशी करेगा .

नसीराबाद (अजमेर) . केन्द्र सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन स्थानीय निकाय छावनी परिषद बोर्ड में नागरिक क्षेत्र के वार्ड पार्षदों का कार्यकाल 5 वर्ष पूर्ण होने पर समाप्त हो गया है. लेकि रक्षा मंत्रालय ने नागरिक क्षेत्र के आठ वार्डों के पार्षदों का कार्यकाल आगामी 6 माह तक के लिये बढ़ा दिया है. जबकि आगामी 20 मार्च को छावनी बोर्ड सिविल एरिया कमेटी के चेयरमेन को लेकर चुनाव होने हैं.

नसीराबाद में निर्वाचित पार्षदों का 6 महीने तक कार्यकाल बढ़ाया गया
बता दें कि उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचन के लिए 20 मार्च को परिषद सभागार में प्रात 11 बजे बोर्ड की विशेष बैठक आयोजित होगी. वहीं गत 10 जनवरी 2015 को चुनाव के बाद 10 फरवरी 2015 को बोर्ड का गठन हुआ था औरा 5 वर्ष पूर्ण होने के बाद 10 फरवरी को सभी निर्वाचित पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हो गया. गत 23 मार्च 2015 को वार्ड संख्या 1 के पार्षद योगेश सोनी की उपाध्यक्ष पद पर ताजपोशी हुई थी. अब 20 मार्च 2020 को आयोजित विशेष बैठक में फिर से पार्षद दल उपाध्यक्ष पद पर अपना प्रतिनिधि चुन ताजपोशी करेंगे .केन्द्र सरकार के रक्षा मंत्रालय की ओर से गत 5 फरवरी को पत्र जारी कर देश में स्थित 62 छावनी परिषदों में से नसीराबाद सहित 55 छावनी परिषदों में आसीन निर्वाचित पार्षदों का कार्यकाल आगामी 6 माह तक बढ़ाए जाने के आदेश जारी कर दिए. साथ ही पत्र में बताया गया कि प्रशासनिक कारणों से चुनाव आगामी 6 माह पश्चात होंगे .उल्लेखनीय है कि नसीराबाद छावनी परिषद बोर्ड में 7 सेना के मनोनीत सदस्य और 1 एक जिलाधीश द्वारा नामित अधिकारी मनोनीत होते है और आठ वार्डों के निर्वाचित पार्षद होते हैं. सेना के स्टेशन कमांडर बोर्ड अध्यक्ष पद पर आसीन होते हैं और 8 निर्वाचित पार्षदों में से पार्षद दल उपाध्यक्ष पद पर मतदान के माध्यम से तय करते हे .वहीं 20 मार्च को सिविल एरिया कमेटी चेयरमैन चुनाव को लेकर भाजपा पार्षद दल में भी गहमा गहमी का माहोल है. जिसमें वार्ड संख्या 2 के भाजपा पार्षद रोहिताश शर्मा और वार्ड संख्या 3 के भाजपा पार्षद अनिरुद्ध खंडेलवाल का नाम सामने आ रहा है.बताया जा रहा है कि उपरोक्त 2 पार्षदों ने उक्त पद पर आसीन होने के लिये जिला और प्रदेश स्तर पर दावेदारी जताते हुए सम्पर्क साधने में जुट गये हैं. ईटीवी भारत को भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट महेश मेहरा ने उपाध्यक्ष पद पर परिवर्तन किये जाने की संभावना जताते हुए शर्मा और खंडेलवाल के नामों की पुष्टि की. साथ ही बताया कि प्रदेश नेतृत्व ही तय करेगा की मौजूदा योगेश सोनी ही पदासीन रहेंगे या परिवर्तन होगा.हांलाकि मौजूदा बोर्ड में वार्ड संख्या 1 के पार्षद योगेश सोनी छावनी बोर्ड सिविल एरिया कमेटी चेयरमैन पद पर आसीन हैं. जिनका कार्यकाल कस्बे वासियों की ओर से संतोष जनक रहने के बावजूद भी भाजपा पार्षदों द्वारा उनको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इसमें दिलचस्प पहलू यह है कि यदि भाजपा आगामी समय के लिये यदि कोई परिवर्तन करती है तो अनुशासित कही जाने वाली भाजपा की फुट उजागर होगी .

बता दें कि 5 वर्ष पूर्व सम्पन्न छावनी परिषद चुनाव में वार्ड संख्या 1 से भाजपा के योगेश सोनी, वार्ड संख्या 2 से भाजपा के रोहिताश शर्मा, वार्ड संख्या 3 से भाजपा के अनिरुद्ध खंडेलवाल, वार्ड संख्या 4 से कांग्रेस के अजय बोहरा, वार्ड संख्या 5 से भाजपा समर्थित निर्दलीय तरन्नुम अख्तर, वार्ड संख्या 6 से भाजपा की अनीता मेहरा, वार्ड संख्या 7 से कांग्रेस की सीमा बोयत व वार्ड संख्या 8 से कांग्रेस के श्रवण लाल सुकरिया निर्वाचित हुए थे.

पढ़ें : जोधपुर एयरपोर्ट पर अमेरिका से आई महिला में दिखे कोरोना के लक्षण, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

वहीं विगत 3 माह पूर्व वार्ड संख्या 7 की कांग्रेस पार्षद सीमा बोयत का निधन हो जाने से सीट रिक्त हो गई. जिसपर बोर्ड में भाजपा के 4 पार्षद, 1 भाजपा समर्थित निर्देलीय पार्षद और कांग्रेस के पास अब 2 ही पार्षद काबिज हैं और बहुमत भाजपा के पास होने के कारण भाजपा अब फिर से सोनी को ही काबिज रखेगी या परिवर्तन करेगी यह देखने वाली बात होगी. अब 20 मार्च को आयोजित विशेष बोर्ड बैठक के पश्चात ही तस्वीर साफ होगी की उपाध्यक्ष पद पर फिर से योगेश सोनी ही ताज पहनेंगे या फिर पार्षद दल उपाध्यक्ष पद पर अन्य की ताजपोशी करेगा .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.