अजमेरः एमडीएस यूनिवर्सिटी में डेढ़ वर्ष से कुलपति नहीं है. कुलपति के नहीं होने की वजह से यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक शैक्षणिक व्यवस्थाएं डगमगा रही है. वहीं अब छात्र संघ चुनाव पर भी संकट मंडराने लगा है. चुनाव होंगे या नहीं इसको लेकर विद्यार्थियों में संशय की स्थिति बनी हुई है.
बता दें कि छात्र संघ चुनाव को लेकर रिटर्न अधिकारी की घोषणा नियमानुसार कुलपति के ओर से की जाती है. लेकिन यूनिवर्सिटी में कुलपति का पद रिक्त होने की वजह से छात्र संघ चुनाव के लिए रिटर्न अधिकारी की घोषणा कौन करेगा. इस संशय की स्थिति में सभी छात्र संगठन के प्रतिनिधियों ने यूनिवर्सिटी के बाहर लामबंद होकर प्रदर्शन किया.
नाराज छात्र प्रतिनिधियों ने टायर जलाकर अपना रोष व्यक्त करते हुए सरकार से यूनिवर्सिटी में जल्द कुलपति की नियुक्ति करने के लिए राज्यपाल से आग्रह करने की मांग की है. छात्र प्रतिनिधियों का आरोप है कि डेढ़ वर्ष से यूनिवर्सिटी में कुलपति नहीं होने की वजह यूनिवर्सिटी के कामकाज पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है. छात्र प्रतिनिधियों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार छात्र संघ के चुनाव नहीं होने देना चाहती है.
पढ़ेः लैपटॉप को ऑनलाइन हैक कर मांगी 980 अमेरिकन डॉलर की फिरौती...
एक प्रतिनिधि ने तो यहां तक कहा कि वर्तमान मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपने राजनीति जीवन का सफर छात्र नेता के रूप में शुरू किया था. गहलोत जानते हैं कि छात्र संघ चुनाव महत्वपूर्ण है इसके बावजूद गहलोत एमडीएस यूनिवर्सिटी में कुलपति के नियुक्ति के लिए राज्यपाल से बात नहीं कर रहे है. छात्र प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि यूनिवर्सिटी में यदि कुलपति की नियुक्ति जल्द नहीं की गई तो अजमेर के सभी कॉलेज बंद करवाए जाएंगे .