अजमेर. हैदराबाद की युवती के साथ हुई रेप और हत्या की घटना से अजमेर के युवाओं में जबरदस्त आक्रोश है. विभिन्न कॉलेज के विद्यार्थियों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल छात्र-छात्राओं ने मुंह पर काला रिबन बांध कर विरोध किया. विद्यार्थियों ने मांग की है कि रेप के खिलाफ देश में सख्त कानून बने और उसकी सख्ती से पालना भी हो.
छात्राओं का कहना है कि एक ओर जहां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बड़ी-बड़ी बातें की जा रही है. वहीं समाज में बेटों को समझाओं की बातें क्यों नहीं की जाती. छात्राओं ने कहा कि देश में रेप के मामले में कड़े कानून है लेकिन यह कानून सिर्फ रसूखदार लोगों की बहन बेटियों के साथ हुई घटनाओं के बाद ही अमल में लाए जाते है. तब तत्काल गिरफ्तारी और कुछ ही दिनों में आरोपी को फैसला भी सुना दिया जाता है, जो कि आम और गरीब रेप पीड़ितों की सुनवाई तक नहीं होती.
पढ़ेंः अजमेर : केकड़ी में गौशाला की जमीन पर आगजनी के बाद भड़के लोग, पुलिस की गाड़ियों के तोड़े शीशे
प्रदर्शन में शामिल पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने कहा कि हमारा देश नई तकनीक अन्य देशों से ले रहा है तो फिर अन्य देशों की तरह रेप के खिलाफ सख्त कानून क्यों नहीं बनाया जाता है. जिससे अपराधियों के मन में भय व्याप्त हो. मल्होत्रा ने टोंक में 6 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या होने की घटना के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की भी मांग की है. साथ ही विद्यार्थियों ने जिला कलेक्टर विष्णु शर्मा को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.
सीकर में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया और माकपा सहित विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन-
हैदराबाद में युवती के साथ दुष्कर्म के बाद जलाकर मारने की वारदात और टोंक में 6 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में सीकर में भी लोगों ने प्रदर्शन किया. एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने सीकर में विभिन्न मार्गों से रैली निकाली और दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है. साथ ही इनके सैकड़ों कार्यकर्ता रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्ट्रेट पर रोड के बीच में टायर जलाकर प्रदर्शन किया.
पढ़ेंः विश्व एड्स दिवस: सीकर में रैली निकाल लोगों को किया जागरूक
इधर माकपा ने भी जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इन संगठनों ने केंद्र और राज्य सरकार दोनों पर जमकर निशाना साधा और इस्तीफे की मांग की है. इनका कहना है कि देश में आए दिन जिस तरह की हैवानियत वाली वारदातें हो रही है ऐसे मामलों में जल्द से जल्द दरिंदों को फांसी की सजा दी जाए. इस मामले में सीकर में अन्य संगठन भी प्रदर्शन करेंगे.