ETV Bharat / state

अजमेर में पीएम मोदी की आगामी जनसभा से पूर्व भाजपा ने किया भूमि पूजन, अध्यक्ष ने कही ये बातें - Ajmer rally and PM address on may 31

पीएम मोदी की आगामी जनसभा से पहले प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष समेत पदाधिकारियों ने सभा स्थल पर पहुंचकर आज भूमि पूजन किया. इसके साथ ही अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा आज पीएम शिलान्यास करते हैं फिर उसका लोकार्पण भी करते हैं जो पहले कभी नहीं हुआ.

मोदी की जनसभा से पहले हुआ भूमि पूजन
मोदी की जनसभा से पहले हुआ भूमि पूजन
author img

By

Published : May 24, 2023, 12:48 PM IST

Updated : May 24, 2023, 10:51 PM IST

अजमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 31 मई को अजमेर में होने वाली जनसभा को लेकर बीजेपी नेता तैयारी में जुटे हुए हैं. कायड़ विश्राम स्थली में मोदी की जनसभा होगी. आज यानी बुधवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी समेत बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने सभा स्थल पर पहुंचकर भूमि पूजन किया.

मीडिया से बातचीत में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लगातार 9 वर्ष का ऐतिहासिक कार्यकाल पूर्ण हुआ है. इस कड़ी में राजस्थान में यह पीएम मोदी का पहला कार्यक्रम है. मोदी सरकार के कार्यकाल में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का विकास एवं सांस्कृतिक उत्थान को होते हुए लोगों ने देखा है. वहीं देश की सीमा को भी मजबूत होते हुए देखा है. दुनिया में बढ़ते हुए भारत के वैभव को भी देखा है. उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विगत 60 वर्षों में देश में जो काम नहीं हुए हैं वो मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल में हुए हैं. सरकार की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है. मोदी के कार्यकाल में गांव ढाणी में बैठे हुए व्यक्ति ने इस बात का अनुभव किया. 31 मई को अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा होगी. इसके लिए आज विधिवत रूप से भूमि पूजन किया गया है. भूमि पूजन कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी, अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण क्षेत्र से विधायक अनिता भदेल, बीजेपी शहर अध्यक्ष रमेश सोनी समेत कई नेता मौजूद रहे।

कांग्रेस पर निशाना कहा पहले केवल घोषणा होती थी अब बीते 9 वर्ष में काम दिख रहा है : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले केवाल घोषणाएं हुआ करती थी. वहीं अब घोषणाओं के साथ साथ धरातल पर काम भी होता दिख रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में जो भी घोषणा की है उसका लोकार्पण करते हुए भी देश की जनता ने उन्हें देखा है. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि 60 वर्ष में देश में रेलवे का इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बढ़ा, 60 वर्षों में गरीब का घर, शौचालय और गैस कनेक्शन नहीं मिले परंतु पिछले 9 वर्ष में लोगों को घर, शौचालय और गैस कनेक्शन मिले हैं. नेशनल हाईवे हो या गांव ढाणियों की सड़कें हो या हमारी संस्कृति के स्थानों का उन्नयन और विकास हो. इन सभी का काम एक लक्ष्य लेकर तय समय पर हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जिन योजनाओं और प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया उनका लोकार्पण भी उन्हीं के हाथों से हो रहा है.

पढ़ें अलवर : दावत में दाल बाटी चूरमा खाने से 150 से ज्यादा लोग हुए बीमार

500 वर्षो से श्रीराम मंदिर बनने का इंतजार हुआ पूरा : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि 500 वर्षों से अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने का इंतजार लोग कर रहे थे. पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में वह इंतजार लोगों का खत्म हो गया है श्रीराम का मंदिर भव्य आकार ले चुका है. जोशी ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर की नींव मोदी ने रखी वही धारा 370 का अभिशाप भी मोदीजी ने ही हटाया. उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है कि जो 60 वर्षों में नहीं हुआ वो मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल में हुआ है.

राम मंदिर रहेगा मुद्दा : राजस्थान विधानसभा चुनाव को छह माह से कम का समय बचा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के बयान से साफ लग रहा है कि इस बार भी चुनाव में श्री राम मंदिर और धारा 370 का मुद्दा को भुनाने का बीजेपी प्रयास करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मई की राजस्थान के अजमेर में होने वाली जनसभा भी चुनावी जनसभा ही मानी जा रही है. इस जनसभा में मोदी अजमेर की धरा से चुनाव की हुंकार भरेंगे.

अजमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 31 मई को अजमेर में होने वाली जनसभा को लेकर बीजेपी नेता तैयारी में जुटे हुए हैं. कायड़ विश्राम स्थली में मोदी की जनसभा होगी. आज यानी बुधवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी समेत बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने सभा स्थल पर पहुंचकर भूमि पूजन किया.

मीडिया से बातचीत में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लगातार 9 वर्ष का ऐतिहासिक कार्यकाल पूर्ण हुआ है. इस कड़ी में राजस्थान में यह पीएम मोदी का पहला कार्यक्रम है. मोदी सरकार के कार्यकाल में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का विकास एवं सांस्कृतिक उत्थान को होते हुए लोगों ने देखा है. वहीं देश की सीमा को भी मजबूत होते हुए देखा है. दुनिया में बढ़ते हुए भारत के वैभव को भी देखा है. उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विगत 60 वर्षों में देश में जो काम नहीं हुए हैं वो मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल में हुए हैं. सरकार की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है. मोदी के कार्यकाल में गांव ढाणी में बैठे हुए व्यक्ति ने इस बात का अनुभव किया. 31 मई को अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा होगी. इसके लिए आज विधिवत रूप से भूमि पूजन किया गया है. भूमि पूजन कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी, अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण क्षेत्र से विधायक अनिता भदेल, बीजेपी शहर अध्यक्ष रमेश सोनी समेत कई नेता मौजूद रहे।

कांग्रेस पर निशाना कहा पहले केवल घोषणा होती थी अब बीते 9 वर्ष में काम दिख रहा है : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले केवाल घोषणाएं हुआ करती थी. वहीं अब घोषणाओं के साथ साथ धरातल पर काम भी होता दिख रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में जो भी घोषणा की है उसका लोकार्पण करते हुए भी देश की जनता ने उन्हें देखा है. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि 60 वर्ष में देश में रेलवे का इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बढ़ा, 60 वर्षों में गरीब का घर, शौचालय और गैस कनेक्शन नहीं मिले परंतु पिछले 9 वर्ष में लोगों को घर, शौचालय और गैस कनेक्शन मिले हैं. नेशनल हाईवे हो या गांव ढाणियों की सड़कें हो या हमारी संस्कृति के स्थानों का उन्नयन और विकास हो. इन सभी का काम एक लक्ष्य लेकर तय समय पर हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जिन योजनाओं और प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया उनका लोकार्पण भी उन्हीं के हाथों से हो रहा है.

पढ़ें अलवर : दावत में दाल बाटी चूरमा खाने से 150 से ज्यादा लोग हुए बीमार

500 वर्षो से श्रीराम मंदिर बनने का इंतजार हुआ पूरा : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि 500 वर्षों से अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने का इंतजार लोग कर रहे थे. पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में वह इंतजार लोगों का खत्म हो गया है श्रीराम का मंदिर भव्य आकार ले चुका है. जोशी ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर की नींव मोदी ने रखी वही धारा 370 का अभिशाप भी मोदीजी ने ही हटाया. उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है कि जो 60 वर्षों में नहीं हुआ वो मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल में हुआ है.

राम मंदिर रहेगा मुद्दा : राजस्थान विधानसभा चुनाव को छह माह से कम का समय बचा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के बयान से साफ लग रहा है कि इस बार भी चुनाव में श्री राम मंदिर और धारा 370 का मुद्दा को भुनाने का बीजेपी प्रयास करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मई की राजस्थान के अजमेर में होने वाली जनसभा भी चुनावी जनसभा ही मानी जा रही है. इस जनसभा में मोदी अजमेर की धरा से चुनाव की हुंकार भरेंगे.

Last Updated : May 24, 2023, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.