केकड़ी (अजमेर). कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से जन अनुशासन पखवाड़े की घोषणा की गई है. हालांकि, केकड़ी में पालना नहीं होने पर मंगलवार को पुलिस और प्रशासन ने सख्ती दिखाई. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपूरोहित और जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा ने केकड़ी शहर का दौरा कर चेक पोस्ट और माइक्रो कन्टेनमेंट जोन का जायजा लिया. इस दौरान एसपी और जिला कलेक्टर ने बस स्टेण्ड़, तीन बती चैराहा सहित अन्य पुलिस चेक पोस्टों का भी जायजा लिया.
इस दौरान एक दूकान पर बिना मास्क काम कर रहे मजदूर को देखकर एसपी जगदीश शर्मा ने दुकान सीज करने के निर्देश दिए. हालांकि बाद में उसे हिदायत देकर मास्क लगाने की नसीहत दी. इसके बाद जिला कलक्टर और एसपी ने शहर के कंन्टेनमेंट जोन नंद नगर का जायजा लिया. कन्टेनमेंट जोन में किसी तरह की कोई आवाजाही ना होने और जीरों मोबिलिटी की पालना करने के निर्देश दिए. जिला कलक्टर प्रकाश राजपूरोहित ने आमजन से मास्क लगाकर अनुशासित रहते हुए प्रशासन की सहयोग करने की अपील की.
एसपी जगदीश शर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से जो भी पाबंदिया लगाई गई, उनका सख्ती से पालन कराया जाएगा. जो भी सरकार की गाइडलाइन का उल्लघंन करेगा उसके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा. उन्होंने आमजन से बेवजह बाहर ना घूमने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की भी अपील की.
प्रोटोकाॅल की पालना नहीं करने पर कार्रवाई
जन अनुशासन पखवाड़े के दूसरे दिन कोरोना प्रोटोकाॅल की पालना नहीं करने पर पुलिस ने दो दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त किया और दो दर्जन से अधिक लोगों के मास्क ना पहनने पर चालान भी काटे. एसपी और जिला कलेक्टर के दौरे के बाद फिर से शहर में वहीं हालात हो गए. शहर में कोटा रोड़ पर कई दूकानें जो कि अनुमत नहीं थी इसके बावजूद पुरे दिन खुली रही. इसके चलते बाजार में दिनभर भीड़ लगी रही.
प्रशासन की सख्ती के आदेश के बावजूद दूकान को बंदकर ग्राहकी का दौर दिनभर चलता रहा. दूकान के अंदर दर्जनों से अधिक ग्राहकों को भरकर दिनभर व्यापारी अपना कारोबार करते रहे. प्रशासन की लाख कोशिश के बावजूद कपड़े सहित अन्य दूकानें चलती रही.