ब्यावर (अजमेर). जिले की सदर थाना पुलिस ने मां की हत्या के आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से खून से सने जूते बरामद किए हैं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
पढ़ें- जयुपर के चाकसू में बदमाशों ने शराब की दुकान में घुसकर 5 लाख की शराब लूटे
मृतका के बड़े बेटे रसूल ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई थी कि 17 सितंबर की रात उसकी मां शायरी के साथ उसके छोटे भाई महबूब ने मारपीट की थी. जिसमें महबूब ने अपनी मां को पलंग के नीचे पथरीली जमीन पर पटक दिया और जूते से पिटाई की थी. उसके बाद आरोपी अपने कमरे में जाकर सो गया था.
मृतका रात भर लहूलुहान हालत में पड़ी रही. सुबह बड़े बेटे रसूल ने जाकर देखा, तो फौरन राजकीय अमृतकौर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां, हालत गंभीर होने के कारण उसे अजमेर के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन, मृतका की हालत में सुधार न होने के चलते उसे अजमेर से जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया.
सदर थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि 21 सितंबर की रात शायरी ने जयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था. जिस पर पुलिस ने धारा 302 के तहत आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस ने महबूब को उसके गांव से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.