किशनगढ़ (अजमेर). जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर बुधवार को एक सड़क हादसे में 4 दोस्तों की मौत हो गई. चारों जयपुर से आ रहे थे. रास्ते में किशनगढ़ के पास एक ट्रक से कार की टक्कर हो गई और चारों की मौत हो गई. मरने वालों की पहचान ऋषिकेश मीणा, दलपत सिंह, पवन मीणा और संजय शर्मा के रूप में हुई है.
दलपत सिंह के पिता मदन सिंह ने बताया कि उनका बेटा बीकानेर में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा था और यह उसका लास्ट ईयर था. वह मंगलवार को ही गांव आया था और शाम को वापस जयपुर चला गया. ऋषिकेश के पिता राम भरोसे मीणा ने बताया कि ऋषिकेश जयपुर के एक निजी हॉस्पिटल में पार्ट टाइम जॉब करने के साथ एयर हॉस्टेज का कोर्स भी कर रहा था. दस-बारह दिन पहले ही जयपुर से गांव आया था. किशनगढ़ विधायक सुरेश टाक ने भी दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने पुलिस से सर्विस लाइन पर खड़े रहने वाले ट्रकों को हटवाने की बात कही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बाइक सवार दो युवकों की मौत
किशनगढ़ में बुधवार देर शाम फरासिया फाटक के पास बाइक और ट्रैक्टर का एक्सीटेंड हो गया. ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. राहगीरों ने बाइक सवारों को राजकीय यज्ञ नारायण अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान चुरली गांव निवासी रामचरन व जगदीश के रूप में हुई है.