नसीराबाद (अजमेर). जिले के नसीराबाद इलाके में हाइवे किनारे होटल-ढाबों पर खड़ी स्लीपर बसों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का अजमेर पुलिस ने बुधवार को पर्दाफाश किया है. इस गैंग के चार आरोपियों को पुलिस ने लगातार पीछा कर पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इनके कब्जे से चुराई गई 23 किलो चांदी बरामद की है. पूछताछ में आरोपियों ने कई और वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूल की है.
अजमेर एसपी चूनाराम जाट ने बताया कि हाइवे पर होटल-ढाबों पर खड़ी स्लीपर बसों में चोरी की वारदातों का खुलासा करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. इस टीम ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर लगातार पीछा कर मध्यप्रदेश के धार निवासी असलम खान, सैफ अली खान, चांद और सोहन उर्फ शेरू पुत्र को सूरत से हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद इन्हें गिरफ्तार किया और रिमांड पर लेकर चुराई गई 23 किलो चांदी बरामद की है. पूछताछ में इन चारों बदमाशों ने अन्य वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूल की है.
पढ़ेंः चोरों ने ज्वेलरी शोरूम में की सेंधमारी, चांदी की ज्वेलरी चुराई, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
150 किमी तक खंगाले सीसीटीवी फुटेजः उन्होंने बताया कि वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की टीमों ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ ही बस के रूट पर करीब 150 किमी तक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, तो सामने आया कि एक सफेद रंग की बिना नंबर की कार स्लीपर बस का लगातार पीछा करती नजर आई. बस जैसे ही भटियाणी चौराहा स्थित न्यू घूमर होटल पर रुकी, तो कार भी होटल के पास रुकी. इसके बाद बस में पहले से सवार दो व्यक्तियों ने बस में से 23 किलो चांदी से भरा बैग निकाला और कार में सवार होकर भाग गए. यह कार कोटा चौराहे, दिलवाड़ा गांव की तरफ गई और दिलवाड़ा पुलिया के नीचे से यू-टर्न लेकर बांदनवाड़ा की तरफ निकल गई.
पढ़ेंः 1100 किमी पीछा कर पुलिस ने 25 किलो चांदी चोरी करने के आरोपी को पकड़ा, फ्लाइट से आया था चोरी करने
400 किमी किया पीछाः पुलिस की टीमों ने नसीराबाद से बांदनवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़, निंबाहेड़ा, नीमच, मंदसौर और रतलाम तक करीब 400 किमी तक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात में प्रयुक्त कार का पीछा किया. संदिग्ध कार और बदमाशों के हुलिए के आधार पर पूछताछ में सामने आया कि धार जिले में मनावर के आसपास के बदमाश इस तरह से वारदात को अंजाम देते हैं. पुलिस की टीमों ने 10 दिन तक उस इलाके में रहकर बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई. इसके बाद शक के आधार पर इन चारों बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो इन्होंने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल ली. इनकी निशानदेही पर धार जिले के उखल्दा गांव से चुराई गई 23 किलो चांदी बरामद की गई है.
6 किलो चांदी और पांच तोला सोना भी चुरायाः आरोपियों ने पूछताछ में गत 21 मार्च को सुबह के समय हनुमान नगर (भीलवाड़ा) से 6 किलो चांदी और नकदी चोरी की वारदात भी कबूल की है. इसके साथ ही गत 26 अप्रैल को रात में हनुमान नगर (भीलवाड़ा) से 5 तोला सोने के आभूषण चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात भी कबूल की है.