ETV Bharat / state

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पुष्कर में करेंगे शिव महापुराण कथा, 5 जुलाई से होगा आयोजन

जगतपिता ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की ओर से 5 से 11 जुलाई तक शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

Shiv Mahapuran Katha by Pandit Pradeep Mishra
Shiv Mahapuran Katha by Pandit Pradeep Mishra
author img

By

Published : May 24, 2023, 3:07 PM IST

Updated : May 24, 2023, 3:41 PM IST

पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा

अजमेर. तीर्थ नगरी पुष्कर में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की 5 से 11 जुलाई तक शिव महापुराण कथा का कार्यक्रम है. सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को सुनने के लिए प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के कई कोनों से लोग पुष्कर आएंगे. ऐसे में कथा के आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बुधवार को आयोजन समिति की बैठक पुष्कर में हुई. इसमें कथा में आने वाले लाखों लोगों की मूलभूत सुविधाओं के इंतजाम को लेकर चर्चा की गई.

आयोजन समिति की हुई बैठक : अजमेर महानगर के पूर्व संघ संचालक सुनील दत्त जैन ने बताया कि अजमेर और पुष्कर के धर्मावलंबियों के लिए हर्ष और उत्साह का विषय है. अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण की कथा का आयोजन 5 से 11 जुलाई को पुष्कर में होगा. उन्होंने दावा किया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंडित मिश्रा की कथा सुनने के लिए पुष्कर पहुंचेंगे. ऐसे में कथा आयोजन और श्रद्धालुओं की व्यवस्था को देखते हुए तैयारियां आयोजन समिति की ओर से की जा रही हैं.

पढ़ें. समलैंगिक विवाह सनातन धर्म पर चोट पहुंचाने वाला: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद : पुष्कर नगर पालिका चेयरमैन कमल पाठक और पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं के मद्देनजर जिम्मेदारी ली है. जैन ने कहा कि पुष्कर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन ऐतिहासिक होगा. पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने बताया कि पंडित प्रदीप मिश्रा की लोकप्रियता अधिक है. देश में जहां भी उनकी कथा का आयोजन होता है उनके अनुयायी कथा सुनने के लिए वहां पहुंच जाते हैं, इसलिए देश के अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की पुष्कर में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

पुष्कर राज का दुग्ध अभिषेक : बैठक के बाद आयोजन समिति से जुड़े पदाधिकारियों और सदस्यों ने मिलकर पुष्कर के पवित्र सरोवर के घाट पर पहुंचकर एक साथ तीर्थ गुरु पुष्कर राज की दुग्ध अभिषेक कर पूजा अर्चना की. सभी ने कथा के सफल आयोजन को लेकर कामना की.

पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा

अजमेर. तीर्थ नगरी पुष्कर में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की 5 से 11 जुलाई तक शिव महापुराण कथा का कार्यक्रम है. सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को सुनने के लिए प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के कई कोनों से लोग पुष्कर आएंगे. ऐसे में कथा के आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बुधवार को आयोजन समिति की बैठक पुष्कर में हुई. इसमें कथा में आने वाले लाखों लोगों की मूलभूत सुविधाओं के इंतजाम को लेकर चर्चा की गई.

आयोजन समिति की हुई बैठक : अजमेर महानगर के पूर्व संघ संचालक सुनील दत्त जैन ने बताया कि अजमेर और पुष्कर के धर्मावलंबियों के लिए हर्ष और उत्साह का विषय है. अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण की कथा का आयोजन 5 से 11 जुलाई को पुष्कर में होगा. उन्होंने दावा किया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंडित मिश्रा की कथा सुनने के लिए पुष्कर पहुंचेंगे. ऐसे में कथा आयोजन और श्रद्धालुओं की व्यवस्था को देखते हुए तैयारियां आयोजन समिति की ओर से की जा रही हैं.

पढ़ें. समलैंगिक विवाह सनातन धर्म पर चोट पहुंचाने वाला: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद : पुष्कर नगर पालिका चेयरमैन कमल पाठक और पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं के मद्देनजर जिम्मेदारी ली है. जैन ने कहा कि पुष्कर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन ऐतिहासिक होगा. पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने बताया कि पंडित प्रदीप मिश्रा की लोकप्रियता अधिक है. देश में जहां भी उनकी कथा का आयोजन होता है उनके अनुयायी कथा सुनने के लिए वहां पहुंच जाते हैं, इसलिए देश के अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की पुष्कर में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

पुष्कर राज का दुग्ध अभिषेक : बैठक के बाद आयोजन समिति से जुड़े पदाधिकारियों और सदस्यों ने मिलकर पुष्कर के पवित्र सरोवर के घाट पर पहुंचकर एक साथ तीर्थ गुरु पुष्कर राज की दुग्ध अभिषेक कर पूजा अर्चना की. सभी ने कथा के सफल आयोजन को लेकर कामना की.

Last Updated : May 24, 2023, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.