अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के ग्रुप बी में सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान परीक्षा प्रदेश के 28 जिलों में 1252 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. सुबह पहली पारी में 9 से 11 बजे परीक्षा का आयोजन हुआ. परीक्षा केंद्र पर नकल रोकने और सुरक्षा के लिए पुलिस जाब्ता तैनात रहा. परीक्षा के ग्रुप बी के दूसरी पारी में हिंदी विषय की परीक्षा के लिए 3 लाख 891 अभ्यार्थी पंजीकृत हैं. इनमें से 2 लाख 20 हजार 43 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 80 हजार 848 अभ्यार्थी भविष्य में उपस्थित रहे. परीक्षा में कुल 73.13 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए.
वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के आयोजन को लेकर 28 जिलों में जिला प्रशासन परीक्षा समिति सतर्क है. इस वर्ष की सबसे बड़ी परीक्षा होने के कारण आरपीएससी ने इसको तीन भागों में विभक्त किया है ताकि परीक्षा केंद्रों पर भार कम हो. साथ ही नकल रोकने पर भी ज्यादा फोकस रहे. खास बात यह कि आयोग ने बड़ी परीक्षा में इस नए नवाचार को लागू करने का उद्देश्य यह भी है कि कहीं पर कोई गड़बड़ी हो तो पूरी परीक्षा प्रभावित न हो. बता दें कि इस पूरी परीक्षा में 12 लाख से अधिक अभ्यार्थी पंजीकृत हैं. परीक्षा को आयोग ने तीन भागों में विभक्त किया है और ग्रुप के अनुसार ही परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है. गुरुवार को ग्रुप बी के लिए पहली पारी में जीके का प्रश्न पत्र हुआ. अभ्यार्थियों ने बताया कि पेपर में समसामयिक प्रश्न ज्यादा थे. राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में प्रश्न पूछे गए. अजमेर से अभ्यार्थी रचना तिवारी ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर जांच और सत्यापन से गुजरने के बाद ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया. उन्होंने बताया कि सर्दी होने के बावजूद सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्र पर स्टोल, स्कार्फ और दुपट्टे बाहर ही रखवा लिए गए. इससे महिला अभ्यर्थियों को परेशानी हुई.
72.84 प्रतिशत अभ्यार्थियों ने दी परीक्षा - वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 में कुल 3 लाख 93 हजार 526 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. इनमें से 2 लाख 86 हजार 628 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 1 लाख 6 हजार 898 अभ्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. परीक्षा में उपस्थित रहे अभ्यार्थियों आंकड़ा 72.84 प्रतिशत रहा.
शुक्रवार इन विषयों की होगी परीक्षा : 23 दिसंबर को सुबह 9 से 11:30 बजे तक अंग्रेजी विषय की परीक्षा 277 परीक्षा केंद्रों पर होगी. वहीं 2 से शाम 4:30 तक उर्दू विषय की परीक्षा का 46 परीक्षा केंद्रों पर होगी.