अजमेर. पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट के स्वागत के लिए गुरुवार को समर्थकों का अजमेर-जयपुर हाईवे पर हुजूम उमड़ पड़ा. सचिन पायलट जयपुर से अजमेर होते हुए जसोल के लिए रवाना हुए थे. इस बीच मार्ग में जगह-जगह पायलट का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया.
पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट पूर्व मंत्री जसवंत सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए जसोल के लिए जयपुर से रवाना हुए हैं. इस दौरान दूदू, किशनगढ़, गेगल और अजमेर में अशोक उद्यान के सामने हाईवे पर समर्थकों का हुजूम सुबह से ही पायलट के स्वागत के लिए उमड़ पड़ा. पायलट के अजमेर सीमा में दाखिल होते ही उनका काफिला और भी लंबा होता गया. पायलट अजमेर लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. लिहाजा, अजमेर से उनका पुराना नाता रहा है. यही वजह है कि अजमेर जिले में पायलट के समर्थकों की कमी नहीं है. सचिन पायलट के अजमेर बाईपास से जोधपुर जाने की सूचना समर्थकों को जैसी ही लगी, जगह-जगह स्वागत के कार्यक्रम तय हो गए थे.
यह भी पढ़ें. CM अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार के कोविड-19 के खिलाफ जन आंदोलन का किया स्वागत
शहर और देहात कांग्रेस कमेटी की ओर से भी सचिन पायलट का स्वागत किया गया. समर्थकों से मिलकर पायलट जोधपुर के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात नहीं की. इधर, मांगलियावास, खरवा और ब्यावर में भी समर्थ समर्थकों ने पायलट का स्वागत किया.
यह रहे मौजूद...
शहर और देहात कि निवर्तमान कार्यकारिणी के पदाधिकारी पायलट के स्वागत के लिए मौजूद रहे. इनमें मसूदा विधायक राकेश पारीक, निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन, उपाध्यक्ष बलराम शर्मा, प्रताप यादव, सचिव, राज नारायण, रवि शर्मा, प्रवक्ता अंकुर त्यागी, विपिन बेसिल के अलावा अजमेर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी रहे हेमंत भाटी सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं गहलोत समर्थकों ने पायलट के स्वागत कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी.