अजमेर. आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुष्कर और अजमेर प्रवास से प्रदेश और जिले की जनता को काफी उम्मीदें थीं. ऐसा माना जा रहा था कि मोदी पुष्कर के विकास के लिए बड़ी घोषणा करेंगे. वहीं राजस्थान के 13 जिलों की प्यास बुझाने के लिए मोदी पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लेकर भी कुछ घोषणा करेंगे. परंतु पीएम मोदी ने इनमें से कोई घोषणा नहीं की. राठौड़ ने ये भी कहा कि पीएम मोदी ने पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना नहीं करके पुष्कर तीर्थ पुरोहितों और पुष्कर वासियों को भी काफी निराश किया है. उन्होंने कहा कि मोदी की कथनी और करनी में फर्क है. आम जनता महंगाई बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार से त्रस्त है.
जनता सिखाएगी सबक : आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि पीएम मोदी जनसभा में दिए भाषण में वो खुद अपने मियां मिट्ठू बनते रहे. उन्होंने कांग्रेस को कोसने के अलावा कुछ भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि जनसभा में महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी को मिटाने के लिए एक शब्द भी पीएम मोदी ने नहीं बोला. यूं कहे कि पीएम मोदी की जनसभा पूरी तरह से प्लॉप शो रही. मोदी की सभा में 8 लोकसभा एवं 45 विधानसभा सीट भीड़ जुटाने की व्यवस्था की गई थी. भाजपा ने लाखों लोगों के जुटने का दावा किया था लेकिन जनसभा में हजारों की संख्या में भीड़ सिमट कर रह गई. राठौड़ ने कहा कि मोदी की जुमलेबाजी से आम जनता त्रस्त है और आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है.
कांग्रेसियों ने सीएम गहलोत का जताया आभार : आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड बुधवार को अजमेर में थे. आरटीडीसी में राठौड़ ने स्थानीय कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. 100 यूनिट प्रति माह बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल 0 करने पर स्थानीय कांग्रेसियों ने भी आभार जताया. राठौड़ ने कहा कि 100 यूनिट प्रतिमाह से ज्यादा उपभोग करने वाले वर्ग के लोगों को भी पहली 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. यानी कितना भी बिल क्यों ना आए पहले सौ यूनिट तक कोई भी विद्युत शुल्क नहीं देना होगा. उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत के इस निर्णय से केंद्र सरकार की महंगाई से त्रस्त जनता को बड़ी राहत मिलेगी.