अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) परीक्षा 2022 का आयोजन 15 से 17 नवंबर को होगा. 5 विषयों के 102 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन तीन जिला मुख्यालयों पर होगा. आरपीएससी परीक्षा आयोजन की तैयारी में जुट गया है.
आयोग की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार हिंदी विषय के लिए 28 पद, अंग्रेजी के लिए 26 पद, सामान्य व्याकरण 25, साहित्य 21 और व्याकरण के लिए 2 पद के लिए अजमेर, जोधपुर और जयपुर जिला मुख्यालयों पर परीक्षा का आयोजन होगा. 15 से 17 नवंबर तक होने वाली परीक्षा के लिए 16 मई से 14 जून को आवेदन लिए गए थे. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग ने 11 नवम्बर को जारी किए थे. अभ्यार्थी आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर आवेदन पत्र क्रमांक और जन्मतिथि डालकर डाउनलोड कर सकते हैं.
पढ़ें- RPSC News: वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संशोधन तिथि तीन दिन बढ़ाई, संशोधन का यह अंतिम अवसर
एसएसओ आईडी के सिटीजन एप्स में रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध लिंक का चयन कर भी प्रवेश पत्र प्राप्त किया जा सकता है. बता दें कि अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा. अभ्यर्थी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशकों का पहले ही अवलोकन कर लें. आयोग ने अभ्यर्थियों को 22 से 1 सितंबर तक ऑनलाइन संशोधन का अवसर दिया था.
इस स्थिति में नहीं दिया जाएगा प्रवेश- अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले प्राथमिकता से पहुंचना होगा. प्रत्येक अभ्यर्थी अपने साथ मूल आधार कार्ड और फोटो पहचान पत्र लेकर परीक्षा केंद्र आएं. मूल पहचान पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक मूल पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा.
यह है परीक्षा कार्यक्रम- आयोग के मुताबिक अजमेर, जयपुर और जोधपुर जिला मुख्यालय पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 15 नवंबर को सुबह 9 से 10:30 बजे तक सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन की परीक्षा का आयोजन होगा. इस दिन दोपहर 2 से 5 बजे तक हिंदी विषय की परीक्षा, 16 नवंबर को 9 से 12 बजे तक अंग्रेजी और दोपहर 2 से 5 बजे तक सामान्य व्याकरण विषय की परीक्षा होगी. 17 नवंबर को सुबह 9 से 12 बजे तक साहित्य और दोपहर 2 से 5 बजे तक व्याकरण विषय की परीक्षा का आयोजन होगा.