अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के सामान्य ज्ञान एवं मनोविज्ञान के (ग्रुप ए और बी), संस्कृत, विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी और गणित विषयों की उत्तर कुंजियों पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवाने का आज अंतिम दिन है. अभ्यार्थी आज सोमवार रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं.
आयोग के उपसचिव सुनील रांका ने बताया कि विगत 12 से 15 फरवरी 2023 तक वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन किया गया था. आयोग की ओर से वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रम अनुसार ही अभ्यर्थियों को आपत्तियां प्रविष्ट करनी होगी. इन विषयों के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी प्रमाणिक पुस्तकों के आधार पर ही की गई ऑनलाइन आपत्ति प्रविष्ट करें. आवश्यक प्रमाण आपत्ति के साथ संलग्न नहीं होने पर आयोग उन आपत्तियों पर विचार नहीं करेगा.
पढ़ें - बीडी कल्ला के इस्तीफे की मांग Twitter पर कर रहा ट्रेंड, यह है वजह
रांका ने बताया कि अभ्यर्थियों के अलावा यदि अन्य कोई भी व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाता है तो आयोग की ओर से उन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक आपत्ति के लिए आयोग की ओर से 100 रुपए प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क रखा गया है. अभ्यार्थी ई मित्र कियोस्क या फिर पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे से भुगतान कर आपत्तियों को स्थाई रूप से दर्ज करवा सकते हैं. शुल्क के अभाव में किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि आयोग की ओर से आपत्ति शुल्क लौटाने का कोई प्रावधान नहीं है. आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही स्वीकार होंगी. निर्धारित समय अवधि के बाद ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवाने के लिए लिंक निष्क्रिय हो जाएगा. ऑनलाइन के अलावा अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं होंगी.
पढ़ें - RPSC Paper Leak : बाबूलाल कटारा ने 60 दिन पहले ही कर दिया था पेपर लीक, भांजे ने भी निभाई अहम भूमिका