अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से संरक्षण अधिकारी (महिला अधिकारिता विभाग) परीक्षा का आयोजन जयपुर जिला मुख्यालय पर 28 जनवरी को आयोजित होगी. वहीं 29 जनवरी को वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत ग्रुप सी और डी में सम्मिलित विषयों के अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवंटित जिले की जानकारी 22 जनवरी को एसएसओ पोर्टल पर लॉगइन कर प्राप्त कर सकते हैं.
आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि ग्रुप सी में विज्ञान एवं पंजाबी विषय और ग्रुप डी में संस्कृत एवं गणित विषय रखे गए हैं. ग्रुप सी के अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान परीक्षा 29 जनवरी को सुबह 10:30 से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. ग्रुप डी में सम्मिलित विषयों के अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक किया जाएगा. अटल ने बताया कि संरक्षण अधिकारी परीक्षा और वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा के ग्रुप सी और डी की परीक्षाओं के प्रवेश पत्र परीक्षा से 3 दिन पहले आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे.
पढ़ें: Sub inspector recruitment 2021: सब इंस्पेक्टर के 859 पदों के लिए इंटरव्यू 23 जनवरी से
हर परीक्षा का अलग प्रश्न पत्र: अटल ने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा. प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र क्रमांक और जन्म तिथि एंटर कर डाउनलोड किया जा सकेगा. इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगइन कर सिटीजन एप्स में उपलब्ध recruitment-portal लिंक से भी प्रवेश पत्रों को डाउनलोड किया जा सकेगा.
पढ़ें: RBSE Exam 2023: 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आज
मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य: अटल ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड लेकर परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा. आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी अन्य मूल फोटो युक्त पहचान पत्र तथा मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि लेकर भी उपस्थित हो सकते हैं. मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी.