अजमेर. आरपीएससी की प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 (RPSC School Lecturer Exam 2022) का आगाज मंगलवार से हुआ है. जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज का पेपर पहली पारी में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. प्रदेश के 9 जिला मुख्यालयों के 566 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन पहली पारी में हुआ. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाप्ता तैनात रहा. सुबह 8:30 बजे से ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया.
जांच के बाद मिली एंट्री : मेटल डिटेक्टर से प्रत्येक अभ्यर्थी की जांच होने के उपरांत उसके मूल पहचान पत्र से सत्यापन किया गया. इसके बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. इस बार वीक्षकों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा केंद्रों पर नियम कड़े रखे गए. वीक्षकों को भी जांच के दायरे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. परीक्षा केंद्र पर किस कक्ष में उन्हें जाना है यह भी उन्हें परीक्षा शुरू होने से चंद मिनट पहले बताया गया. बता दें कि 11 से 21 अक्टूबर तक 6 हजार पदों के लिए 26 विषयों की परीक्षाएं होंगी.
पढ़ें. स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा: एग्जाम सेंटर पर थ्री टीयर जांच के बाद दी गई परीक्षा की अनुमति
यह बोले अभ्यार्थी : 75 प्रश्नों के लिए अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटे का समय दिया गया. प्रत्येक प्रश्न दो नंबर (RPSC School Lecturer Exam first day) के थे. टोंक से आई अभ्यार्थी सुमन ने बताया कि पेपर का स्तर काफी अच्छा था. रीजनिंग के सवाल कम पूछे गए. मैथ्स के सवाल कठिन थे. सामान्य ज्ञान के प्रश्नों में सरकार की योजनाओं के बारे में पूछा गया. उन्होंने बताया कि एक प्रश्न जिसमें मिलान करना था उस प्रश्न को लेकर थोड़ा संशय है. शेष सभी प्रश्न सिलेबस के अनुसार ही थे.
उन्होंने बताया कि स्त्री निधि, गंगा प्रोजेक्ट पर आधारित प्रश्न पूछे गए. अभ्यर्थी निधि सारस्वत बताती हैं कि विज्ञान, अंग्रेजी, जीके, राजस्थान जीके और रीजनिंग के सवाल पेपर में पूछे गए. दीक्षा एप पर भी प्रश्न पूछे गए थे. उन्होंने कहा कि पेपर मिला जुला था. टोंक से आए अभ्यर्थी हरिओम शर्मा ने बताया कि हिस्ट्री, पॉलिटिकल, ज्योग्राफी, रीजनिंग, गणित, इंग्लिश और हिंदी विषयों से समान अनुपात में सवाल पूछे गए थे. पूछे गए प्रश्नों का स्तर उच्च लेवल का था. राजस्थान जीके से भी सवाल पूछे गए थे.
पढ़ें. RPSC: प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा, OMR शीट खाली छोड़ने वाले अभ्यर्थियों पर विशेष नजर
कुल 61.45 प्रतिशत रही उपस्थित : पहली पारी के पेपर में 1 लाख 80 हजार 625 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 1 लाख 10 हजार 991 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 69 हजार 634 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी. यानि कुल 61.45 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है. उपस्थिति के आंकड़ों पर गौर करें तो अजमेर में 62.46 प्रतिशत, अलवर में 71.62 प्रतिशत, भरतपुर में 65.51 प्रतिशत, बीकानेर में 64.36 प्रतिशत, जयपुर में 65.71 प्रतिशत, जोधपुर में 46.49 प्रतिशत, कोटा में 57.43 प्रतिशत, श्री गंगानगर में 55.53 प्रतिशत और उदयपुर में 55.53 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही है.
अगली पारी दोपहर में हुई : प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के पहले दिन पहली पारी में जनरल अवेयरनेस और जनरल स्टडीज का पेपर संपन्न होने के उपरांत दोपहर की पारी में 2 से 5 बजे तक एग्रीकल्चर 14 केंद्रों पर और गणित विषय का 89 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ.