अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी ग्रह (ग्रुप-1) विभाग संवीक्षा परीक्षा 2021 के तहत विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 20 जनवरी को आयोजित (Counselling of SSO and AD on January 20) होगी.
आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि गृह (ग्रुप-1) विभाग (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला) के तीन खंडों डीएनए डिवीजन, साइबर फॉरेंसिक डिवीजन एवं पॉलीग्राफ डिवीजन के इन पदों पर सीधी भर्ती से चयन के लिए संवीक्षा परीक्षाओं का आयोजन पिछले साल 10 से 12 जून को किया गया था. संवीक्षा परीक्षा के बाद जारी विचारित सूचियों में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आयोग कार्यालय में 20 जनवरी को सुबह और शाम के सत्र में होगी.
अटल ने बताया कि विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र दो प्रतियों में समस्त प्रविष्ठियां पूर्ण कर संबंधित शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति, मूल निवास एवं अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां (एक प्रति में) संलग्न कर मूल दस्तावेजों सहित निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आयोग कार्यालय में अनिवार्य रुप से उपस्थित होना होगा. काउंसलिंग के दौरान राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पूरी तरीके से पालना भी करनी होगी. विस्तृत आवेदन पत्र, निर्धारित प्रपत्र में अनुभव प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दिशा-निर्देश आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं. काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता या दैनिक भत्ता देय नहीं होगा.
पढ़ें: RPSC : सहायक निदेशक व वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी अभ्यार्थियों की वैचारिक सूची जारी
गौरतलब है कि प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत ग्रुप सी के केमिस्ट्री विषय तथा ग्रुप डी के समस्त विषयों की मॉडल उत्तर कुंजी आरपीएसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है. ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 12 से 14 जनवरी को रात्रि 12 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा. आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रम अनुसार ही प्रविष्ट करनी होगी. अभ्यर्थी आपत्ति प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करें.