ETV Bharat / state

Exam Alert: जनवरी-फरवरी में आरएएस मेंस, सहायक आचार्य सहित ये परीक्षाएं होंगी आयोजित

राजस्थान लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाएं जनवरी और फरवरी माह में आयोजित होंगी. इनमें आरएएस मेंस, सहायक आचार्य और सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा शामिल है.

RPSC Recruitment 2024
राजस्थान लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाएं
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 12, 2023, 7:21 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के अलावा विभिन्न परीक्षाएं आगामी दो माह में होगी. इनमें आरएएस मेंस परीक्षा 2023 भी शामिल है. आइए जानते हैं आगामी दो माह में कौन-कौन सी परीक्षाएं होने वाली है.

नए वर्ष में 7 जनवरी, 2024 को सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष, शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक प्रतियोगी परीक्षा 2023 की तृतीय प्रश्न पत्र जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान की परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी, 2024 एवं द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा का आयोजन फरवरी, मार्च माह में किया जाना प्रस्तावित है. इसी तरह आरएएस मेंस परीक्षा 2023 का आयोजन 27 और 28 जनवरी को किया जाएगा. उसके बाद 25 फरवरी 2024 को सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2023 का आयोजन प्रस्तावित है. यानी जनवरी और फरवरी माह में आरपीएससी की यह तीन परीक्षा होगी. इन परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है.

पढ़ें: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी की डेटशीट

नेट परीक्षा के द्वितीय चरण की परीक्षा: यूजीसी नेट द्वितीय चरण की परीक्षा 11 से 14 दिसंबर के बीच करवाई जा रही है. दो पारियों में 41 विषयों के लिए द्वितीय चरण की परीक्षा हो रही है. देश के विभिन्न शहरों में केंद्र बनाए गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने वेबसाइट पर यूजीसी नेट द्वितीय चरण परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए है.

पढ़ें: राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय और अधिशासी अधिकारी वर्ग चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा 2022 की काउंसलिंग शुरू

सीबीएसई की प्रायोगिक परीक्षा भी 1 जनवरी से होगी: 1 जनवरी से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की प्रायोगित परीक्षाएं शुरू होगी. सभी रीजन में परीक्षा 1 जनवरी से 15 फरवरी के बीच होगी. आरबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से होगी और 15 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी. हालांकि अभी बोर्ड ने समय सारणी जारी नहीं की है.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के अलावा विभिन्न परीक्षाएं आगामी दो माह में होगी. इनमें आरएएस मेंस परीक्षा 2023 भी शामिल है. आइए जानते हैं आगामी दो माह में कौन-कौन सी परीक्षाएं होने वाली है.

नए वर्ष में 7 जनवरी, 2024 को सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष, शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक प्रतियोगी परीक्षा 2023 की तृतीय प्रश्न पत्र जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान की परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी, 2024 एवं द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा का आयोजन फरवरी, मार्च माह में किया जाना प्रस्तावित है. इसी तरह आरएएस मेंस परीक्षा 2023 का आयोजन 27 और 28 जनवरी को किया जाएगा. उसके बाद 25 फरवरी 2024 को सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2023 का आयोजन प्रस्तावित है. यानी जनवरी और फरवरी माह में आरपीएससी की यह तीन परीक्षा होगी. इन परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है.

पढ़ें: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी की डेटशीट

नेट परीक्षा के द्वितीय चरण की परीक्षा: यूजीसी नेट द्वितीय चरण की परीक्षा 11 से 14 दिसंबर के बीच करवाई जा रही है. दो पारियों में 41 विषयों के लिए द्वितीय चरण की परीक्षा हो रही है. देश के विभिन्न शहरों में केंद्र बनाए गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने वेबसाइट पर यूजीसी नेट द्वितीय चरण परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए है.

पढ़ें: राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय और अधिशासी अधिकारी वर्ग चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा 2022 की काउंसलिंग शुरू

सीबीएसई की प्रायोगिक परीक्षा भी 1 जनवरी से होगी: 1 जनवरी से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की प्रायोगित परीक्षाएं शुरू होगी. सभी रीजन में परीक्षा 1 जनवरी से 15 फरवरी के बीच होगी. आरबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से होगी और 15 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी. हालांकि अभी बोर्ड ने समय सारणी जारी नहीं की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.