अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से 55 पदों के लिए हॉस्पिटल केयर टेकर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) परीक्षा 2022 का आयोजन 10 फरवरी 2023 को (Correction Window for Hospital Care Taker) होगा. इससे पहले आयोग ने अभ्यर्थियों को आवेदन में ऑनलाइन संशोधन का अवसर दिया है. अभ्यर्थी 6 से 15 जनवरी तक आवेदन में बदलाव कर सकते हैं.
आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि 10 फरवरी 2023 को हॉस्पिटल केयर टेकर परीक्षा 2022 का (Hospital Care Taker Recruitment 2022) आयोजन किया जाना है. परीक्षा में पंजीकृत अभ्यर्थियों को आवेदन में ऑनलाइन संशोधन के लिए 6 से 15 जनवरी तक का समय निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्मतिथि और जेंडर के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन ऑनलाइन किए जा सकेंगे. ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं होगा. परीक्षा के जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होगा.
पढ़ें. सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 23 जनवरी से 2 फरवरी तक
ऑनलाइन संशोधन के लिए शुल्क और प्रक्रिया : आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि संशोधन चाहने वाले अभ्यार्थियों को ई मित्र ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 रुपए का शुल्क जमा करवाना होगा. उन्होंने बताया कि आयोग के ऑनलाइन पोर्टल http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध recruitment-portal का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा. इस संबंध में किसी भी प्रकार की तकनीकी कठिनाई आने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल से अथवा फोन नंबर 9352323625 व 7340557555 पर भी संपर्क किया जा सकता है.