अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक सांख्यिकी अधिकारी (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2021 में अस्थाई रूप से सफल अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से की गई है.
आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग कार्यालय में 1 से 4 नवंबर तक सुबह और शाम के सत्र में काउंसलिंग का आयोजन हुआ था. इस दौरान अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को एक और अवसर दिया गया (RPSC ASO counselling for absent candidates) है. 18 नवंबर को काउंसलिंग के लिए पूर्व में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है. अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.
इन अभ्यर्थियों को इनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस करके सूचित किया गया है. अटल ने कहा कि काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को नया काउंसलिंग पत्र जारी नहीं किया गया है. पूर्व में जारी काउंसलिंग लेटर, आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देश अनुसार विस्तृत आवेदन पत्र, निर्धारित प्रपत्रों तथा मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित होना होगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से कोई यात्रा या दैनिक भत्ता नहीं मिलेगा.