केकड़ी (अजमेर). केकड़ी पुलिस थाने के अजमेर मार्ग पर आईटीआई कॉलेज के पास रविवार रात घर लौट रहे एक व्यापारी के साथ बंदूक के बल पर लूट की गई. बिना नंबर की कार में आए 5 बदमाशों ने जबरन व्यापारी की कार रुकवाकर उसमें तोड़फोड़ की और 4 लाख 75 हजार रुपए लेकर भाग निकले.
इस घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी भी कराई, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग पाया. घंटाघर के पास रहने वाले आलू, प्याज के व्यापारी विक्की पांड्या अपने ताऊ के साथ सरवाड़ क्षेत्र में उधारी वसूलने गया था. जब वह उधारी लेकर सरवाड़ से वापस लौटा, तो आईटीआई कॉलेज के पास पीछे से आई एक कार ने उन्हें रोक लिया.
पढ़ें- करौली में वृद्धा की हत्या कर लाखों रुपए के जेवरात चोरी, संदिग्ध अवस्था में मिली लाश
जिसके बाद कार में से निकले दो लुटेरों ने बंदूक सटा दी और एक युवक ने हॉकी से कार का शीशा तोड़ दिया. इस दौरान एक चौथे बदमाश ने कार में पीछे रखा पैसों का थैला निकाल लिया और सभी बदमाश फरार हो गए. आरोपी पीड़ित के हाथ से मोबाइल फोन भी छीन कर फरार हो गए. इस घटना की सूचना व्यापारी ने केकड़ी पुलिस थाने में दी. जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक राजेश वर्मा, थानाधिकारी बृजेश मीणा मौके पर पहुंचे और नाकाबंदी करवाई. लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका.
आंख में मिर्ची पाउडर झोंककर 3 लाख की लूट करने वाला बदमाश गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ शहर के सदर थाना इलाके में गत दिनों हाईवे पर आंख में मिर्ची डाल तीन लाख रुपए की लूट की वारदात के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा ही है.