अजमेर. जिले में लुटेरों का आतंक बढ़ रहा है. और अब लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस से किसी प्रकार का कोई खौफ नहीं है. बुधवार देर रात्रि में क्लॉक टावर थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर ही अज्ञात लुटेरों की टोली ने एक सुनार को लूट कर फरार हो गए. सुनार ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ क्लॉक टॉवर थाना पुलिस को शिकायत दी पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी.
अजमेर क्लॉक टावर थाना क्षेत्र के पीछे अज्ञात लुटेरों ने सोने से भरा बैग लूट लिया. कोटडा निवासी राहुल सोनी अपने रिश्तेदार के साथ दुकान मंगल कर के घर की और जा रहा था उसी बीच क्लॉक टॉवर थाने के पीछे अपना चश्मा ठीक करवाने पहुंचा. जैसे ही राहुल दुकान की और गया तो एक अज्ञात युवक ने राहुल को आवाज दी और कहा कि गाड़ी में से पर्स गिर गया है. जैसे ही राहुल के रिश्तेदार पैसे उठाने के लिए कार का गेट खोल कर बाहर निकला और लुटेरों ने तुरंत कार की खिड़की से पैसों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए.
पढ़ें- देश के आईटी सेक्टर में क्रांति लाने वाले राजीव गांधी थे : अशोक गहलोत
पीड़ित राहुल ने बताया कि बैग के अंदर करीब 100 ग्राम सोना जिसकी कीमत 4 लाख थी और 60 हजार की नगदी भी मौजूद थी जिसे लुटेरे लूट कर फरार हो गए मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर क्लॉक टावर थाना पुलिस पहुंची और पुलिस लुटेरे की तलाश में जुट गई.
क्लॉक थानाधिकारी सूर्यभान ने बताया कि पीड़ित के के अनुसार आसपास के सीसीटीवी खंगालने की कोशिश की जा रही हैं जिसमें 3 शख्स संदिग्ध नजर आ रहे हैं जो कि क्लॉक टॉवर थाने से आगे की तरफ ही भागे हैं जहाँ पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई हैं
पढ़ें- 8वीं एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप का आगाज, भारत ने की जीत से शुरुआत
थाना अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि आरोपी बैग कही फेंक कर फरार हो गए लेकिन यह कहना मुश्किल है कि बैग में माल है या नहीं. वहीं पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.