अजमेर. किसानों की बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट के बाहर आम सभा किया. इस दौरान बेनीवाल के निशाने पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार रही. उन्होंने बीजेपी पर भी तगड़ा हमला बोला. बेनीवाल ने किसानों को 8 घंटे बिना ट्रिपिंग बिजली देने की मांग की. साथ ही करंट से मरने वाले किसानों को मुआवजा देने की भी मांग उठाया. सभा के बाद हनुमान बेनीवाल एक रैली के साथ पंचशील स्थित डिस्कॉम मुख्यालय पहुंचकर घेराव (RLP Protest in Ajmer) किया.
गहलोत सरकार पर जनता से वादाखिलाफी का आरोप: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर जनता से वादाखिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले गहलोत सरकार ने अपने घोषणा पत्र में दिन में 6 घंटे और रात को 5 घंटे बिजली देने का किसानों से वादा किया था, लेकिन किसानों को ट्रिपिंग पर 4 घंटे बिजली मिल रही है. उन्होंने कहा कि पाला पड़ने से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई. ऐसे वक्त में किसानों को बिजली की आवश्यकता है. बेनीवाल ने कहा कि राज्य सरकार से हमारी मांग है कि 8 घंटे बिना ट्रिपिंग के किसानों को बिजली दी जाए. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में नए जीएसएस बनाया जाए और आमजन को भी 24 घंटे बिजली मिले. उन्होंने कहा कि जिन किसानों के खिलाफ वीसीआर की कार्रवाई की गई है उनका तुरंत निस्तारण हो.
पढ़ें: नाम लिए बिना गहलोत को पायलट का जवाब, कहा- इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी
बेनीवाल का सीएम पर आरोप: आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने आरपीएससी की परीक्षा में हुई गड़बड़ी के मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि पेपर लीक प्रकरण में मुख्य आरोपी अमित ढाका, देवाराम के परिजनों की कोचिंग में पार्टनरशिप होने की संलिप्तता सामने आई है. रीट प्रकरण में मंत्री सुभाष गर्ग और तत्कालीन बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली का नाम सामने आया था. इसके बावजूद सरकार सीबीआई जांच नहीं करवा रही है. बेनीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पेपर लीक मामले में लड़ाई नहीं लड़ रही है. अगर बीजेपी चाहती तो ईडी और सीबीआई जांच करवा सकती थी. उन्होंने कहा कि मैं हाईकोर्ट से आग्रह करता हूं ऐसे मामलों में कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए. प्रदेश का 35 लाख नौजवान सरकार की ओर देख रहा हैं.
पार्टी में सुनवाई नहीं हो रही है, तो मेरी तरह बाहर आ जाएं पायलट: आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट की नाराजगी पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सचिन पायलट की पार्टी में सुनवाई नहीं हो रही है, तो उन्हें मेरी तरह बाहर आकर सड़कों पर लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि पायलट पेपर लीक प्रकरण का मुद्दा उठा रहे हैं. पायलट इस बारे में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से क्यों कहते हैं. उन्होंने कहा कि बयानबाजी से काम नहीं चलेगा सड़क पर संघर्ष करना पड़ेगा.