ETV Bharat / state

RPSC: प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के उर्दू विषय का परिणाम जारी - उर्दू विषय की विचारित सूची

आरपीएससी ने प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के उर्दू विषय का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इसमें 40 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है.

Result of Urdu School professor competitive exam 2022 released
आरपीएससी: प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के उर्दू विषय का परिणाम जारी
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 8:37 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से शुक्रवार को प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के उर्दू विषय का परिणाम जारी किया है. इसके संबंध में विस्तृत सूचना अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं. आयोग के सचिव रामविलास मेहता ने बताया कि उर्दू विषय की विचारित सूची 28 अप्रैल को जारी की गई थी. विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से करवाई गई थी. पात्रता जांच के बाद संबंधित सेवा नियम के अनुसार 40 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है.

अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के हिंदी, अंग्रेजी एवं सामान्य व्याकरण विषय की काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे विचारित सूची में शामिल अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए उपस्थित होने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है. अभ्यर्थियों को 21 अगस्त को सुबह 10 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होना होगा. संबंधित अभ्यर्थियों को इस संबंध में अलग से एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जा रही है.

पढ़ें: School lecturer exam 2022 : हिंदी और कृषि विषय की विचारित सूचियों में सम्मिलित अभ्यर्थियों का काउंसलिंग कार्यक्रम जारी

आयोग सचिव रामविलास मेहता ने बताया कि 5 अगस्त को परीक्षा के तहत 5 विषयों की काउंसलिंग का आयोजन किया गया था. इसमें अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से 10 से 16 अगस्त को काउंसलिंग का दोबारा अवसर दिया गया था. इसमें भी तीन विषयों के कुछ अभ्यर्थी काउंसलिंग में उपस्थित नहीं हुए. ऐसे अभ्यर्थियों को आवश्यक रूप से निर्धारित तिथि को आयोग कार्यालय में उपस्थित होना होगा. इसके बाद पात्रता जांच के लिए अन्य कोई अवसर देय नहीं होगा. इसमें अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा परिणाम के लिए विचारित नहीं किया जाएगा.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से शुक्रवार को प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के उर्दू विषय का परिणाम जारी किया है. इसके संबंध में विस्तृत सूचना अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं. आयोग के सचिव रामविलास मेहता ने बताया कि उर्दू विषय की विचारित सूची 28 अप्रैल को जारी की गई थी. विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से करवाई गई थी. पात्रता जांच के बाद संबंधित सेवा नियम के अनुसार 40 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है.

अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के हिंदी, अंग्रेजी एवं सामान्य व्याकरण विषय की काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे विचारित सूची में शामिल अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए उपस्थित होने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है. अभ्यर्थियों को 21 अगस्त को सुबह 10 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होना होगा. संबंधित अभ्यर्थियों को इस संबंध में अलग से एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जा रही है.

पढ़ें: School lecturer exam 2022 : हिंदी और कृषि विषय की विचारित सूचियों में सम्मिलित अभ्यर्थियों का काउंसलिंग कार्यक्रम जारी

आयोग सचिव रामविलास मेहता ने बताया कि 5 अगस्त को परीक्षा के तहत 5 विषयों की काउंसलिंग का आयोजन किया गया था. इसमें अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से 10 से 16 अगस्त को काउंसलिंग का दोबारा अवसर दिया गया था. इसमें भी तीन विषयों के कुछ अभ्यर्थी काउंसलिंग में उपस्थित नहीं हुए. ऐसे अभ्यर्थियों को आवश्यक रूप से निर्धारित तिथि को आयोग कार्यालय में उपस्थित होना होगा. इसके बाद पात्रता जांच के लिए अन्य कोई अवसर देय नहीं होगा. इसमें अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा परिणाम के लिए विचारित नहीं किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.