अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 26 सितंबर को आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET 2021) की तैयारियां अंतिम चरणों में है. बोर्ड की ओर से इस परीक्षा के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र शुक्रवार शाम 7 बजकर 15 मिनट पर बोर्ड की चार वेबसाइट पर जारी कर दिए गए.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और रेट के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र चार वेबसाइट www.reetbser21.com, www.reetbser21.org, www.reetbser21.net और www.reetbser21.info से डाउनलोड कर सकते हैं.
रीट परीक्षा के लिए राज्य में 3 हजार 993 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. दोनों स्तर की परीक्षा में 25 लाख 35 हजार 542 अभियार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. द्वितीय स्तर की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजकर 15 मिनट तक होगी.
इस परीक्षा में 12 लाख 67 हजार 539 परीक्षार्थी बैठेंगे. प्रथम स्तर की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक के सत्र में होगी. इस परीक्षा में 12 लाख 67 हजार 983 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे. परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने से आधे घंटे पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि रीट परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र की सुरक्षा को सर्वोच्च महत्व दिया गया है. नकल और अनुचित साधनों पर पूर्णता अंकुश लगाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, मेटल डिटेक्टर और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है. परीक्षा के जुड़े सभी कार्मिकों के लिए परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग पूर्णता निषेध घोषित किया गया है.
डीपी जारोली ने बताया कि बोर्ड ने सरकार को भी प्रस्ताव भेजा है कि यदि कोई परीक्षार्थी नकल करते हुए या अनुचित साधनों से परीक्षा देते हुए पाया गया तो उसे भविष्य में कभी भी किसी भी परीक्षा में नहीं बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि, इस प्रस्ताव पर राज्य सरकार को निर्णय लेना है. उन्होंने परीक्षार्थियों से भी अपील की है कि वह किसी भी प्रकार के झांसे या लालच में ना आए.
बोर्ड की प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर विशेष नजर रहेगी. प्रत्येक परीक्षा केंद्र की वीडियोग्राफी होगी. इसके अलावा अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर जैमर भी लगाए जाएंगे. वहीं संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी लगेंगे. इन सीसीटीवी कैमरे से मिलने वाली फुटेज पर निगरानी रीट कार्यालय से होगी.