अजमेर. हाइपो हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत के 101वें बलिदान दिवस के मौके पर सोमवार को रावणा राजपूत समाज की ओर से शहर में शौर्य रैली का आयोजन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में रावणा राजपूत समाज की महिलाएं और पुरुष जवाहर रंगमंच से शुरू हुई रैली में नारेबाजी करते हुए रवाना हुए और बल्लभगढ़ स्थित स्मारक पर मेजर दलपत सिंह शेखावत के चित्र पर श्रद्धांजलि और पुष्प अर्पित किया.
वहीं, बलिदान दिवस के इस मौके पर जवाहर रंगमंच में रावणा राजपूत समाज के उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया. जो खेल के साथ-साथ शिक्षा के अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं. वहीं, इस मौके पर समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों को लेकर भी चर्चा की गई और उनको दूर करने के लिए आह्वान भी किया गया.
पढ़ें- जानें क्यों भगवान शिव ने नृत्य करते हुए बजाया चौदह बार डमरू
इसके साथ ही समाज के नेताओं और रावणा राजपूत समाज की ओर से मेजर दलपत सिंह शेखावत सर्किल अजमेर में बनाने की मांग रखी गई. जिससे कि शहरवासियों और अन्य लोगों को उनकी वीरगाथा की जानकारी मिल सके.