अजमेर. अराई क्षेत्र के राजपूत समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एक परिवार पर हमला और तोड़फोड़ की घटना को लेकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. राजपूत समाज के लोगों का आरोप है कि मंडावरिया गांव में कुछ लोगों ने एक परिवार पर हमला कर घर में तोड़फोड़ की और घर में रखी बाइक को जला दिया.
श्री राजपूत सभा संस्था अराई के बैनर तले समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप से मामले में पुलिस अनुसंधान निष्पक्ष करने और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. समाज के पदाधिकारी रणदीप सिंह ने कहा कि मंडावरिया गांव में जय सिंह का परिवार पर लोगों ने हमला कर दिया. उसके घर का सामान जला दिया. बाइक को भी आग के हवाले कर दिया. अराई पुलिस मौके पर पहुंची, तब पुलिस के सामने बाइक जल रही थी.
पढ़ें- जयपुर: कालवाड़ में ढाबा संचालक से मारपीट करने वाले पांचों आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि आरोपी जय सिंह पर बेबुनियाद शराब माफिया होने का आरोप लगा रहे हैं, जबकि जय सिंह का परिवार बेहद ही आर्थिक रूप से बहुत ही निम्न है. अराई क्षेत्र के राजपूत समाज में इस घटना को लेकर काफी रोष है. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों ने एसपी कुंवर राष्ट्रदीप से मुलाकात कर उनसे मामले में निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.