अजमेर. राजस्थान पुलिस में 5438 कांस्टेबल भर्ती ( Rajasthan Police Constable Exam 2020 ) के लिए लिखित परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है. परीक्षा के मद्देनजर जिले में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया है. इस दौरान नकल गैंग पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, ताकि वह अपने मंसूबों में कामयाब ना हो सके. पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सभी होटल-धर्मशालाओं में कड़ी चेकिंग की जा रही है.
यह भी पढ़ें: यूजीसी ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को खोलने के लिए जारी की नई गाइडलाइन
प्रवेश से पहले चेकिंग
परीक्षा में अभ्यर्थियों की भी प्रवेश से पहले गहनता से जांच की जा रही है, जिससे कोई भी नकल के लिए कागज या किसी तरह का यंत्र अंदर ना ले जा सके. कोरोना गाइडलाइंस का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है. परीक्षा केंद्र पर आने वाले सभी अभ्यर्थियों को मास्क पहनने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. इसके साथ ही सैनिटाइज भी किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: जयपुरः अखिल राजस्थान संयुक्त मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र
संक्रमितों के लिए अलग से सेंटर
एसपी राष्ट्रदीप ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को कोरोना संक्रमण है, उन्हें अलग से परीक्षा दिलवाने के भी इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. पुलिस प्रशासन की ओर से परीक्षा के आधे घंटे पहले अभ्यर्थियों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. बता दें कि प्रदेश में 6, 7 और 8 नवंबर को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित होगी.