अजमेर. मसूदा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने अभिषेक सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है. वे कल नामांकन भरेंगे. इधर टिकट नहीं मिलने से नाराज भंवर सिंह पलाड़ा ने बगावती तेवर दिखाते हुए अपनी पार्टी बना ली है. उन्होंने अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय जन शौर्य पार्टी से जिले की आठों विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने का निर्णय लिया है.
जिले की मसूदा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की ओर से उम्मीदवार को लेकर संस्पेंस खत्म हो गया है. भाजपा ने नए चेहरे पर यहां दाव लगाया है. मसूदा में अभिषेक सिंह भाजपा से उम्मीदवार हैं. हालांकि उनके नाम की घोषणा के साथ ही मसूदा में स्थानीय भाजपाई विरोध कर रहे हैं. स्थानीय भाजपाइयों की मांग है कि उम्मीदवार का नाम चेंज किया जाए.
पलाड़ा ने ठोकी ताल: भाजपा से निलंबित नेता भंवर सिंह पलाड़ा की मसूदा से बीजेपी का टिकट मिलने की उम्मीद थी. उम्मीद टूटते ही पलाड़ा बीजेपी नेताओं पर बरसते नजर आए. पलाड़ा ने खुद को स्वयं सेवक बताते हुए भाजपा के संगठन मंत्री चंद्र शेखर पर आरोप लगाया कि चंद्र शेखर प्रदेश में बीजेपी और आरएएस को नुकसान पंहुचा रहे हैं. पलाड़ा ने अपनी ही बनाई राष्ट्रीय जन शौर्य पार्टी से अजमेर की आठों विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने का एलान किया है.
पलाड़ा ने भाजपा उम्मीदवार अभिषेक सिंह के टिकट को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चमचागिरी के आधार पर अभिषेक सिंह को टिकट दिया गया है. मसूदा क्षेत्र में उन्हें कोई नहीं जानता. पलाड़ा ने कहा कि मैं खुद नसीराबाद से चुनाव लड़ूंगा और पुत्र शिवराज सिंह पलाड़ा मसूदा से चुनाव लड़ेंगे. नंदा राम चौधरी पुष्कर से चुनाव लड़ेंगे.
जानिए कौन हैं भाजपा प्रत्याशी अभिषेक सिंह: अभिषेक सिंह रावत समाज से आते हैं. मसूदा के शिवपुर घाटा स्थित उनका घर है और ब्यावर में विद्यालय संचालित करते हैं. एमए हिस्ट्री तक उनकी पढ़ाई है. अभिषेक सिंह बीजेपी में चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य हैं और ओबीसी मोर्चे के प्रदेश मंत्री का दायित्व भी उनके पास है. पीएम नरेंद्र मोदी के मंडपिया स्थित सांवलिया सेठ पर मंच की व्यवस्था और नाथद्वारा आगमन पर रूट की साज-सज्जा सहित मंदिर परिसर में स्वागत कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था का जिम्मा भी ले चुके हैं. अभिषेक सिंह संगठन में सक्रिय है लेकिन मसूदा में उनकी सक्रियता नहीं होना कारण ही उनका विरोध भी सामने आ रहा है.