अजमेर. पुष्कर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत दो विदेशी युवतियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 65 ग्राम एमडी और नकदी के अलावा डिजिटल वेट मशीन जब्त की है. वहीं, पुलिस ने बरामद मादक पदार्थ एमडी की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब छह लाख कीमत आंकी है. साथ ही कार्रवाई को लेकर पुष्कर थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि शुक्रवार रात को गश्त के दौरान पुलिस ने दो युवतियों को गिरफ्तार किया था, जो नाइजीरिया की रहने वाली हैं.
जानें पूरा मामला : थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार रात को गुरुद्वारा के पीछे वाली गली में दो विदेशी युवतियां संदिग्ध हालत में घूमती नजर आई थीं. ऐसे में दोनों को रोक कर उनसे पूछताछ की गई, लेकिन संतोषजनक जवाब न देने की सूरत में दोनों की तलाशी ली गई और इस दौरान दोनों के पास से 65 ग्राम एमडी बरामद हुई. इसके अलावा 65 हजार नकदी और डिजिटल वेट मशीन भी जब्त की गई है. यादव ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 65 ग्राम एमडी की कीमत करीब छह लाख रुपए है. उन्होंने बताया कि दोनों युवतियां नाइजीरिया की रहने वाली हैं, जिनकी शिनाख्त 23 वर्षीय लैंगेंटियस चमिका और 43 वर्षीय अदाजे जॉय के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें - MD Drug seized in Jodhpur: 'रहीसों' की पार्टी में ड्रग्स पहुंचाने वाला सप्लायर गिरफ्तार, 150 ग्राम एमडी जब्त
एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज : वहीं, दोनों के खिलाफ पुष्कर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों विदेशी युवतियों के मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को भी जानकारी दी गई है. इसके अलावा नाइजीरिया एंबेसी को भी इसकी सूचना दी गई है. उन्होंने आगे बताया कि इससे पहले शुक्रवार को 5.5 ग्राम एमडी के साथ पकड़े गए युवक और विदेशी युवतियों के बीच कोई संपर्क नहीं है. ऐसे में दोनों अलग-अलग मामले हैं. विदेशी युवतियों ने घातक नशीला पदार्थ एमडी किससे लिया और इसका वो क्या करने वाली थी. इस संदर्भ में दोनों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही दोनों को आगे एनडीपीएस एक्ट मामले की अदालत में पेश किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - राजस्थानः पुलिस ने एक करोड़ की एमडी ड्रग के साथ युवक को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
पुष्कर पुलिस सतर्क : 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं, दीपावली के बाद पुष्कर पशु मेले का भी आगाज होना है. ऐसे में पुष्कर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आना जाना लगा रहेगा. यही वजह है कि पुष्कर में नशीले पदार्थ से जुड़े तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं. इनके निशाने पर देसी और विदेशी पर्यटक रहते हैं, जिनको ये डिमांड के अनुसार नशीले पदार्थों की सप्लाई करते हैं. साथ ही बताया कि टूरिस्ट सीजन में पुष्कर में नशीले पदार्थ की खपत भी बढ़ जाती है. यहां मादक पदार्थों की तस्करी का खेल पुराना है. पूर्व में भी पुष्कर में कई बार रेव पार्टियां पकड़ी गई हैं, जिनमें नशा करते विदेशियों को भी दबोचा गया है. फिलहाल चुनाव और पुष्कर मेले के मद्देनजर पुलिस मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अभियान चला रही है.