अजमेर. अलवर थानागाजी में विवाहिता के साथ हुए रेप मामले को लेकर राजनीति शुरू हो चुकी है. अजमेर में इस मामले को लेकर सपा, बसपा और भीम सेना के पदाधिकारी पीड़िता के लिए न्याय और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे.
बीएसपी, एसपी पार्टियों सहित भीम सेना सामाजिक संगठन ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया. अंबेडकर सर्किल से जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार द्वारा मामले को दबाने का आरोप लगाया. इस दौरान बीएसपी पदाधिकारी ओम प्रकाश ने कहा कि देश में बीजेपी का राज हो या कांग्रेस का राज हो ऐसी घटनाएं नहीं रुक रही है. उन्होंने कहा देश और राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी का राज आने पर ही ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा.
वहीं सपा पदाधिकारी प्रेरणा यादव ने कहा कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रेक न्यायालय में होनी चाहिए ताकि जल्द सुनवाई के बाद कोर्ट का निर्णय भी जल्द आ सके. जिससे पीड़िता को न्याय मिल सके और आरोपियों को कड़ी सजा मिले.
भाजपा कार्यकर्ताओं का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, की सीएम के इस्तीफे की मांग
करौली. थानागाजी घटना से आक्रोशित भाजपा पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर राजस्थान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने 'नहीं सहेगा राजस्थान महिलाओं का ये अपमान' व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफे की मांग की. भाजपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट चौराहे से जिला कलेक्टर कार्यालय तक नारेबाजी करते पहुंचे और राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के लिए उच्च स्तरीय जांच की मांग की.
भाजपा नेता भैरूसिंह ने बताया कि राजस्थान सरकार की लापरवाही के कारण थानागाजी क्षेत्र मे एक दलित महिला के साथ यह अपराधिक घटना घटित हुई. उन्होंने कहा यह घटना घटित होना राज्य सरकार की लापरवाही है इसलिए सीएम गहलोत को इस्तीफा देना चाहिए.
सवाई माधोपुर में भी दिखा भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश
सवाई माधोपुर में भी थानागाजी मामले को लेकर भाजपाइयों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भाजपाइयों ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला.
उनका आरोप है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. अपराधियों में कानून का खौफ नहीं रहा. प्रदेश में महिलाएं और बालिकाएं सुरक्षित नहीं है.
बता दें कि अलवर के थानागाजी में अपराधिक प्रवृति के पांच युवकों ने पति को बंधक बनाकर उसकी आंखों के सामने पत्नी के साथ बर्बरता पूर्ण तरीके से सामूहिक दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म का वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. जिसके बाद प्रदेश सहित पूरे देश में आक्रोश का माहौल बना हुआ है.