अजमेर. गुरु और शिष्य के रिश्ते को अजमेर के एक प्रोफेसर ने शर्मसार किया है. अजमेर के एक कॉलेज प्रोफेसर ने नंबर कम देने की धमकी देकर छात्रा के साथ छेड़छाड़ की. छात्रा ने इस संबंध में दरगाह थाना पुलिस की रिपोर्ट दी है.
दरगाह थाना प्रभारी रविंद्र सिंह हाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक छात्रा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उसने बताया कि कॉलेज के प्रोफेसर ने उससे जबरन बातचीत करने का प्रयास किया तो उसने साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद प्रोफेसर ने उसे परीक्षा में नंबर कम दिलवाने की धमकी दी है. जिससे वह घबरा गई और प्रोफेसर से बातचीत करने लगी.
थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रोफेसर छात्रा से वीडियो कॉल पर और मैसेज में अश्लील बातें करने लगा. उसके साथ छेड़छाड़ भी की. जिसका पीड़िता ने विरोध किया तो प्रोफेसर ने फिर से उसे फेल करने की धमकी दी. वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.