अजमेर. जिले में द्वितीय चरण के चुनाव 22 जनवरी को होंगे, जिसके लिए जिला निर्वाचन विभाग मतदान की तैयारियों में जुटा हुआ है. साथ ही द्वितीय चरण में अराई में 22, मसूदा में 40 और श्रीनगर पंचायत समिति की 18 ग्राम पंचायतों में कुल 80 सरपंच पद और वार्ड पंच पद के लिए चुनाव होंगे. वहीं सरपंच पद के लिए चुनाव ईवीएम और वार्ड पंच के लिए चुनाव बैलेट पेपर से होंगे.
इस बार सरपंच पद के लिए परिणाम पहले जारी होंगे और बाद में वार्ड पंच के लिए बैलट की गिनती होगी. सोमवार को तृतीय चरण के लिए किशनगढ़ पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायत समिति के उम्मीदवारों ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपने नामांकन दाखिल करवाया है.
पढ़ेंः राहुल गांधी के दौरे को लेकर सीएम गहलोत लेंगे बैठक, मंत्री और विधायक रहेंगे शामिल
जिला उप निर्वाचन अधिकारी कैलाश शर्मा ने बताया कि तृतीय चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को माकू पुरा स्थित पॉलिटेक्निकल कॉलेज से मतदान दल को रवानगी दी जाएगी. साथ ही बताया कि तृतीय चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन की जांच प्रक्रिया पूरी कर चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. वहीं पुलिस ने निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए कमर कस ली है.