अजमेर. राजस्थान राज्य विद्युत वितरण निगम की ओर से प्रदेशभर में शुरू की गई एफआरटी की सेवाओं पर अभी से प्रश्नचिन्ह लगना शुरू हो गया. एफआरटी को लेकर पहले से ही तकनीकी कर्मचारी विरोध जता रहे है. इसके साथ ही समय पर शिकायतें दूर नहीं होने और पीडि़त उपभोक्ताओं से काम के बदले पैसे मांगने के आरोपों के चलते उनकी कार्यकुशलता पर भी सवाल खडे हो रहे है.
पढ़े. LIVE : किसान बोले- मांगें पूरी नहीं हुईं, तो 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर परेड
शहर के चांग गेट स्थित कन्हैया रेस्टोरेंट पर चार दिन पूर्व विद्युत सप्लाई में तकनीकी फाल्ट आ जाने के कारण बिजली सप्लाई बाधित हो गई थी. इस दौरान रेस्टोरेंट संचालक बीशन जेसवानी ने बताया कि चार दिन पूर्व की गई शिकायत के बाद प्राईवेट काम करने वाले कार्मिक मौके पर पहुंचे थे. इसके बाद मौके पर पहुंचे कार्मिकों ने छत पर चढ़कर वापस लौटने के बाद शिकायत दूर करने में अपनी असमर्थता जताई.
यह भी पढ़े. उत्तर भारत में जारी रहेगी कड़ाके की ठंड, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
जैसवानी ने आरोप लगाया कि शिकायत दूर करने पहुंचे कार्मिक इस काम के लिए पैसे मांग रहे थे. बाईटबीशन जेसवानी रेस्टोरेंट संचालक एफआरटी कार्मिकों की ओर से शिकायत का निवारण नहीं होने के बाद शनिवार सुबह निगम के तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और फाल्ट को ठीक करते हुए कन्हैया रेस्टोरेंट की बाधित विद्युत सप्लाई को सुचारू रुप से बहाल किया गया.