नसीराबाद (अजमेर). अजमेर के सदर थाना पुलिस ने ब्यावर मार्ग पर भवानीखेड़ा के निकट एक महेंद्रा एसयुवी कार में से पांच कट्टो में भरा 1 क्विंटल डोडा पोस्त का चूरा जब्त किया है. साथ ही इस दौरान कार में सवार आरोपी पुलिस को गच्चा देकर भाग गए. जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुट गयी है.
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79 स्थित झड़वासा पुलिस चौकी से चौकी प्रभारी प्रसन्न काठात मय पुलिस बल के गश्त कर रहे थे. इसी दौरान वो कोटा चौराहे पर पहुंचे तो, उन्हें भीलवाड़ा की और से एक काले कलर की कार आती हुई नजर आई. जिसमें 2 व्यक्ति बौठे हुए दिखे, जो कि संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे.
पढ़ेंः अविनाश पांडे एक दिवसीय दौरे पर जयपुर, बिरला सभागार में होने वाले कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
चौकी प्रभारी ने गाड़ी रोकने के लिए इशारा किया मगर कार चालक गाड़ी तेजी में भगाने लगे और गाडी नसीराबाद सिटी की और मोड़ ली. जिस पर काठात ने सदर थाना में सुचना दी. जिसके बाद सीआई केलाश विश्नोई मय पुलिस बल ब्यावर मार्ग पर गाड़ी का पीछा करते हुए पहुंच गए. साथ ही उपरोक्त कार को आता देख दोनों पीछा करने में जुट गए.
पुलिस बल को देख कार चालक गाड़ी को खापरी मार्ग की और भगा ले गया और कार एक मकान से जा टकराई. जिसके बाद कार चालक और अन्य आरोपी भाग गए. जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें से 5 प्लास्टिक के कट्टों में भरा डोडा पोस्त चुरा बरामद किया गया.
पढ़ेंः सीकर रेप केस के आरोपियों को जल्द मिले सजा : सांसद सुमेधानंद सरस्वती
कार्यवाहक सिटी थाना सीआई शंभू सिंह ने बताया की काले रंग की कार संख्या आरजे 19 यु वी 0773 में से 5 काले कट्टो में भरा 100 किलों ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया गया है. साथ ही बताया कि कार में से चालक सहित एक अन्य व्यक्ति पुलिस को देख भाग गए. मामले की जांच सिटी थाना के कार्यवाहक सीआई शंभू सिंह को सौंपी गई है. वहीं पुलीस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.