अजमेर. जिले के तारागढ़ रूठी रानी महल के नजदीक हत्या कर लाश को जमीन में गाड़ने के मामले का पर्दाफाश करते हुए दरगाह थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणलाल टोकस ने बताया कि तारागढ़ हैप्पी वैली रूठी रानी महल के नजदीक 6 महीने पुराना शव गड़ा हुआ मिला था.
जिसकी सूचना पर पुलिस ने शव की तफ्तीश करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की. जिसके बाद विश्वास बाबा के परिचितों से जानकारी भी जुटाई गई. वहीं कुछ समय बाद हामिद को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की गई तो आरोपी हामिद ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि विश्वास बाबा को टोना-टोटका कराने के चलते मौत के घाट उतारा था.
पढ़ेंः लंबे समय से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य घटनाओं को लेकर भी पूछताछ शुरु कर दी है. वहीं पुलिस की ओर से कर्नाटक से अजमेर आए हामिद का पुराना रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. फिलहाल, पुलिस आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश करेगी.
जानकारी के मुताबिक हामिद काफी समय से विश्वास बाबा के साथ ही रहता था लेकिन कुछ समय से विवाद होने पर वह अलग रहने लगे थे. जहां प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि विश्वास बाबा हैप्पी वैली में रूठी रानी महल के पास बनी पीर की मजार की खिदमत किया करता था और वह पीर की मजार पर गद्दी नशीन भी था. वहीं उर्स के दौरान तारागढ़ आने वाले जायरीन हैप्पी वैली तक घूमने आते थे तो मजार पर भी आते थे ऐसे में विश्वास बाबा की गद्दी पर भी संदिग्ध युवक की नजर बताई जा रही है.