केकड़ी (अजमेर). केकड़ी थाना पुलिस ने एक 11 वर्षीय नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने के आरोपी को घटना के 48 घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया है. दुष्कर्म की घटना के बाद से ही केकड़ी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी. इस दौरान पुलिस ने संदिग्धों के बारें मे जानकारी जुटाई और आरोपी को दबोच लिया. वहीं आरोपी ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम देना कबूल किया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा ने बताया कि दुष्कर्म की घटना के संबंध में पुलिस की स्पेशल टीम ने अहम सुराग जुटाकर पीड़िता द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर संदिग्ध आरोपी की पहचान की है. पुलिस की दबिश से पूर्व ही आरोपी को भनक लगने के चलते वह फरार हो गया था.
पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश भी दी. जिसके बाद बुधवार को पुलिस की स्पेशल टीम ने दुष्कर्म के आरोपी को बघेरा से हिसामपुर मार्ग से हिरासत मे लिया है. पुलिस थाने में पूछताछ के बाद आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात करना कबूल किया है. वहीं आरोपी ने कबूल किया कि उसने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया है.
पढ़ेंः स्पेशल: कोरोना चाइल्ड वार्ड में भर्ती बच्चों की उदासी को इस तरह किया जा रहा है दूर
घटना के बाद गंभीरता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया था. पुलिस ने घटना के बाद आरोपी की तलाश में एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर एएसपी जयनारायण मीणा और पुलिस उपाधीक्षक राजेश वर्मा के निर्देशन में थानाप्रभारी महावीर के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया था. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटना के 48 घंटे बाद ही आरोपी गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. दुष्कर्म के आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा.
नियति बिगड़ी तो दी नशे में वारदात अंजाम-
जानकारी के अनुसार आरोपी घटना के एक दिन पहले किसी काम से जहां पर लड़की रह रही थी, उस खेत पर गया था, तो वहां उसे वह नाबालिग लड़की बकरियां चराते हुए दिखी. इससे उसकी नियत बिगड़ गई और उसने रात में वारदात से पहले शराब पी. इसके बाद आरोपी सोमवार को अलसुबह 3 बजे खेत पर पहुंचा और अपने माता-पिता के पास सो रही नाबालिग बालिका को उठाकर मुंह दबाते हुए बाईक पर बिठाकर जंगल में ले गया. जहां उसके साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया.
पढ़ेंः सरकार के आदेश के बाद जयपुर से 45 श्रमिकों को 2 बसों से भेजा गया मध्य प्रदेश उनके घर
दुष्कर्म करने के बाद नाबालिग बालिका को लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गया था. घटना के बाद बालिका की गंभीर हालत को देखते हुए अजमेर रैफर कर दिया गया था, जहां अभी भी उसका उपचार चल रहा है. वहीं आरोपी को पकड़ने वाली इस स्पेशल टीम में थानाधिकारी महावीर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम में एएसआई सरवर खां, हेडकांस्टेबल सम्पतराज, कांस्टेबल शुभकरण, रामराज, पंकज कुमार, राजेन्द्र आचार्य शामिल रहे.