अजमेर. रामगंज थाना इलाके कि भगवान गंज चौकी प्रभारी मुकेश यादव को मुखबिर की सूचना पर शराब के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुए 16 पेटी शराब सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है.
जिसमें विष्णु सांसी और जितेंद्र बेरवा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो भगवान गंज क्षेत्र के रहने वाले हैं वह शराब बोराज से खरीदकर भगवान गंज क्षेत्र में बेचने के लिए ला रहे थे जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों सहित शराब की 16 पेटियां और कार को जब्त किया है. पुलिस ने दोनों ही लोगों को अवैध शराब रखने में बेचने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है.