पुष्कर(अजमेर). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीर्थ नगरी पुष्कर में आए करीब 20 साल हो गए. अब 5 नवंबर को केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की समाधि स्थल पर मूर्ति अनावरण करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी पुष्कर के साधु, संतों, तीर्थ पुरोहित और आमजन को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे.
पुष्कर विधायक सुरेश रावत की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के बाद सुबह 9 बजे जगत पिता ब्रह्मा की पावन नगरी पुष्कर के साधु-संतों, पुरोहितों एवं पुष्कर वासियों को ब्रह्मा मंदिर चौक में वर्चुअल माध्यम से सीधा संबोधित करेंगे. इस वर्चुअल संबोधन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर,पुष्कर विधायक सुरेश रावत, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी समेत सैंकड़ों बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
पीएम के कार्यक्रम की सूचना के बाद कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है. सियासी गलियारों में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से पुष्कर के संबंध में बड़ी घोषणा करने के कयास भी लगाए जा रहे हैं . गौरतलब है कि सन 2000 में जब पीएम भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव का दायित्व निभा रहे थे उस वक्त तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने पुष्कर आए थे. इस दौरान पुष्कर के भाजपा कार्यकर्ताओं से उनका विशेष लगाव हो गया था.
प्रधानमंत्री के आदि शंकराचार्य की समाधि स्थल पर मूर्ति अनावरण के दौरान केदारनाथ से पुष्कर वर्चुअल संबोधन को धार्मिक और ऐतिहासिक परिपेक्ष में भी देखा जा रहा है. आदि शंकराचार्य ने 8वीं शताब्दी के प्रारंभ में जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में मूर्ति की स्थापना करवाई थी. उसके बाद मंदिर का वर्तमान स्वरूप गोकलचंद पारेख ने 1809 ई. में बनवाया था.